Agra: मथुरा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में चार युवक तमंचा लेकर गाड़ी में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाना गाते हुए वीडियो बना रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने आज चारों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसमें तमंचा भी बरामद हुआ. फिलहाल चारों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर करीब 47 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में चार युवक गाड़ी में बैठे हुए थे और गाना बजते हुए कार के बाहर निकल कर तमंचा लहराते हुए नजर आ रहे थे. गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलकर हाथों में तमंचा लहराते हुए इन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.
पुलिस प्रशासन तत्काल इन लोगों की तलाश में जुट गया. ऐसे में किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग चार पहिया वाहन में गाना बजाते हुए कृष्णा नगर कॉलोनी की तरफ जा रहे हैं. बाहर निकल कर हाथों में हथियार लहरा रहे हैं. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.
#मथुरा की सड़कों पर कार में गाना बजाते हुए अवैध हथियार लहराने पर पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। ऐसे वीडियो बनाने वाले अन्य लोग भी सावधान हो जाएं। Welldone @mathurapolice pic.twitter.com/Q5I46Xe3y7
— राघवेन्द्र सिंह गहलोत (@ThakurRaghvan) February 13, 2023
पुलिस द्वारा पूछताछ में चारों युवकों ने अपना नाम हर्ष गोस्वामी उर्फ सूरज पुत्र सत्यानंद गिरी, दीपेश सिंह पुत्र महेश चंद निवासी 92 नई बस्ती विकास नगर हाईवे, हेमंत पुत्र चंद्र वीर निवासी एवन होटल वाली गली जन्मभूमि लिंक रोड और सचिन कुमार पुत्र सोनपाल निवासी रामनगर कृष्णा नगर मथुरा बताया.
Also Read: Holi 2023: कब है होली? ट्रेन का रिजर्वेशन कराने से पहले जानें सही तारीख, मथुरा जानें वाले इसका रखें खास ध्यानमथुरा के एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि चारों युवकों के खिलाफ कृष्णा नगर चौकी प्रभारी ने थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है. चारों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.