REET 2023: कल से शुरू होगी रीट परीक्षा, चेक करें जरूरी दिशा-निर्देश

REET 2023 guidelines: रीट परीक्षा की शुरुआत कल 25 फरवरी से होने जा रही है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 25, 26, 27, 28 फरवरी और 01 मार्च 2023 को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करवाएगा.

By Bimla Kumari | February 24, 2023 11:24 AM

REET 2023 Guidelines: रीट परीक्षा की शुरुआत कल 25 फरवरी से होने जा रही है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 25, 26, 27, 28 फरवरी और 01 मार्च 2023 को थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करवाएगा. रीट परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड (REET Mains Admit Card) rajeduboard.rajasthan.gov.in और recruitment.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए हैं.

सभी उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड दिखाकर वे रोडवेज बस में मुफ्त सफर भी कर पाएंगे. नीचे एग्जाम से जुड़े जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

कितने बजे होगी रीट परीक्षा 2023?

रीट मेंस परीक्षा 2023 दो शिफ्ट में होगी (REET Mains 2023 Timing). सुबह की शिफ्ट का पेपर 9.30 बजे से शुरू होगा. इसके लिए 08.30 बजे परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे (REET Exam Center). वहीं, दोपहर की शिफ्ट का पेपर 03 बजे शुरू होगा और 2 बजे तक गेट बंद कर दिए जाएंगे. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि समय का खास ख्याल रखें.

Also Read: SSC MTS Exam 2022: ऑनलाइन आवेदन की आज हैं अंतिम तिथि, 11409 एमटीएस हवलदार पदों के लिए ये है Direct Link
ड्रेस कोड है जरूरी

उम्मीदवार ध्यान रखें कि एग्जाम के दौरान तय ड्रेस कोड के साथ ही उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों को मास्क लगाकर ही सेंटर पर जाना होगा. अगर कोई उम्मीदवार ड्रेस कोड या कोविड नियमों का पालन नहीं करता तो उसे एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूरी तरह से वर्जित

एग्जाम हॉल में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूरी तरह से वर्जित है. उम्मीदवार केवल नीले रंग का बॉल पेन अपने साथ लेकर आएं. इसके साथ ही कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, पेनड्राइव आदि गैजेट को साथ न लाएं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करें.

साथ में क्या ले जाएं, क्या नहीं

  • परीक्षार्थी अपने साथ सिर्फ नीले रंग का पारदर्शी पेन ला सकते हैं.

  • परीक्षा केंद्र पर ई एडमिट कार्ड, फोटो वाला वैलिड आईडी कार्ड और 2.5*2.5 सेमी साइज की नई रंगीन फोटो जरूर लेकर जाएं.

  • अपने साथ मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, नोटबुक, पेन ड्राइव, व्हाइटनर या अन्य किसी तरह का गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर न जाएं.

  • कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट आदि एक्सेसरीज़ भी न पहनकर जाएं.

Next Article

Exit mobile version