29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT JAM 2024 का जल्द करें Registration, कल खत्म हो रहा Last Date , jam.iitm.ac.in पर करें आवेदन

IIT JAM 2024 Registration: जो उम्मीदवार IIT JAM 2024 जैम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द ही Registration कर लें . क्यूंकि कल 25 अक्टूबर तक ही रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि है.

Undefined
Iit jam 2024 का जल्द करें registration, कल खत्म हो रहा last date , jam. Iitm. Ac. In पर करें आवेदन 6

IIT JAM 2024 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास आईआईटी JAM 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 अक्टूबर, 2023 को बंद कर देगा.

Undefined
Iit jam 2024 का जल्द करें registration, कल खत्म हो रहा last date , jam. Iitm. Ac. In पर करें आवेदन 7

जो उम्मीदवार मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इसे आईआईटी JAM की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in के माध्यम से कर सकते हैं.

Undefined
Iit jam 2024 का जल्द करें registration, कल खत्म हो रहा last date , jam. Iitm. Ac. In पर करें आवेदन 8

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण करनी चाहिए या वर्तमान में स्नातक कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं, वे परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

आईआईटी जैम 2024 पंजीकरण का कैसे करें आवेदन :

  1. आईआईटी जेएएम की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाएं

  2. होम पेज पर उपलब्ध IIT JAM 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

  3. पंजीकरण विवरण दर्ज करें और लॉगिन करें.

  4. आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  6. एक बार हो जाने पर, पेज डाउनलोड करें.

  7. आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Undefined
Iit jam 2024 का जल्द करें registration, कल खत्म हो रहा last date , jam. Iitm. Ac. In पर करें आवेदन 9

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए 900 रुपए और दो पेपर के लिए 1250 रुपए है. अन्य के लिए, आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए 1800 रुपए और दो पेपर के लिए 2500 रुपए है.

Undefined
Iit jam 2024 का जल्द करें registration, कल खत्म हो रहा last date , jam. Iitm. Ac. In पर करें आवेदन 10

परीक्षा शहर/टेस्ट पेपर/श्रेणी/लिंग बदलने के लिए आवेदन शुल्क में लागू अंतर के अलावा शुल्क 300 रुपए है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईआईटी जैम की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. आईआईटी जेएएम 2024 11 फरवरी को निर्धारित है और एडमिट कार्ड 8 जनवरी को जारी किए जाएंगे.

Also Read: JNV Admission 2024: नवोदय विद्यालय में 9वीं और 11वीं में इस तारीख तक करें आवेदन, 10 फरवरी को होगी परीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें