22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : SNMMCH पीजी ब्लॉक के ओपीडी में अब तक शुरू नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन काउंटर, बारिश में परेशान होंगे मरीज

एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू करने के लिए आवश्यक मौजूद है. लेकिन काउंटर संचालित करने के लिए मैनपावर नहीं है. इसके लिए मुख्यालय से मांग की गयी है.

Dhanbad News: इस बरसात में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के पीजी ब्लॉक के ओपीडी में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि अब तक रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू नहीं हुआ है. वर्तमान में एसएनएमएमसीएच की मुख्य बिल्डिंग में संचालित ओपीडी में रजिस्ट्रेशन काउंटर में पर्ची कटवाने के बाद मरीज पीजी ब्लॉक पहुंचते है. मुख्य बिल्डिंग व पीजी ब्लॉक के बीच दूरी करीब 300 मीटर है. इस बीच बरसात हुई तो मरीजों को भींग कर पीजी ब्लॉक ओपीडी पहुंचना पड़ेगा.

मैनपावर की कमी के कारण शुरू नहीं हो सका रजिस्ट्रेशन काउंटर

पीजी ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू करने को लेकर पूर्व में एक बार कवायद शुरू की गयी थी. काउंटर के लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू करने के लिए आवश्यक मौजूद है. लेकिन काउंटर संचालित करने के लिए मैनपावर नहीं है. इसके लिए मुख्यालय से मांग की गयी है.

पीजी ब्लॉक में संचालित है पांच विभाग की ओपीडी

बता दें कि पीजी ब्लॉक में वर्तमान में पांच विभाग की ओपीडी संचालित है. इनमें नेत्र, चर्म, दंत, मनोरोग व कैंसर विभाग शामिल है. इन विभागों की ओपीडी में रोजाना 300 से 400 मरीज इलाज कराने पहुंचते है. इसके अलावा कुछ अन्य विभागों को मुख्य बिल्डिंग के ओपीडी से पीजी ब्लॉक में शिफ्ट करे की बात चल रही है.

एमबीबीएस में नामांकन से पूर्व खाली कराया गया हॉस्टल

एसएनएमएमसीएच में इस सत्र से एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन होगा. जुलाई माह से स्टूडेंट्स की काउंसलिंग शुरू हो जायेगी. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने नए सत्र में मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाले स्टूडेंट्स के लिए अस्पताल परिसर में स्थित ब्यॉज व गर्ल्स हॉस्टल को खाली करा दिया है. दोनों हॉस्टल में पहले से रह रहे इंर्टन व जेआर डॉक्टरों को पीजी हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि सात साल के बाद एसएनएमएमसीएच में एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन होगा. इनमें से 26 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगी. कुल सीटों में से 15 प्रतिशत सेंट्रल कोटा नीट के लिए और 85 प्रतिशत स्टेट कोटा के लिए रहेंगी.

Also Read: धनबाद में रैक की अंडरलोडिंग से बीसीसीएल को 57 दिनों में हुआ 9.63 करोड़ का घाटा, जानिए क्या है मुख्य कारण
लैब के लिए उपकरणों की खरीदारी शुरू

मेडिकल कॉलेज में अबतक 50 सीटों पर नामांकन होता था. स्टूडेंट्स की संख्या के अनुसार आधारभूत संरचना मुहैया कराई जाती थी. सीटों की संख्या बढ़ने पर आधारभूत संरचना बढ़ायी जा रही हैं. कॉलेज के लैब में विभिन्न उपकरणों व आवश्यक किताबों की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

मैनपावर की कमी के कारण पीजी ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू नहीं हो पा रहा है. मुख्यालय से मैनपावर उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. बरसात को देखते हुए जल्द ही कुछ वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश की जायेगी.

-डॉ ज्योति रंजन प्रसाद, प्राचार्य, एसएनएमएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें