KVS Class 1 Admission 2023 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसें करना है अप्लाई
KVS Class 1 Admission 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन आज यानी 27 मार्च 2023 से केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2023-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. आवेदन फॉर्म अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल शाम 7 बजे तक है.
KVS Class 1 Admission 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन आज यानी 27 मार्च 2023 से केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2023-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. आवेदन फॉर्म kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध होगा. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 17 अप्रैल शाम 7 बजे तक है.
कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 31 मार्च 2023 तक 6 वर्ष होगी. पहला अनंतिम चयन और रजिस्ट्रेट उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी. दूसरी सूची 28 अप्रैल 2023 को और तीसरी सूची 4 मई 2023 को जारी की जाएगी।.
जबकि, केवीएस कक्षा II और उससे ऊपर के लिए रजिस्ट्रेशन 03.04.2023 (सोमवार) से शुरू होकर 08:00 बजे से 12.04.2023 (बुधवार) तक शाम 04:00 बजे तक होगा, अगर रिक्तियां केवल ऑफलाइन मोड में मौजूद हैं. विधिवत भरे हुए फॉर्म को संबंधित केवी में प्रिंसिपल के कार्यालय में जमा करना होगा.
KVS Class 1 Admission 2023: जानिए कैसे करें पंजीकरण
-
आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं
-
यदि आप पहली बार उपयोगकर्ता हैं तो रजिस्ट्रेशन करें
-
प्रवेश आवेदन पोर्टल पर लॉगिन या साइन इन करें
-
प्रवेश आवेदन पत्र भरना और दस्तावेज अपलोड करना
-
प्रपत्रों की समीक्षा करना, घोषणाओं की जांच करना और प्रपत्र जमा करना
पंजीकृत बच्चों की सूची, पात्र बच्चों की सूची, अनंतिम रूप से चयनित बच्चों की श्रेणीवार सूची, प्रतीक्षा सूची और बाद की सूचियों को संबंधित केंद्रीय विद्यालयों की वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के साथ-साथ स्कूल के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने के लिए.