26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC CPO 2023: 22 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कहां कैसे करें आवेदन, परीक्षा तिथि समेत अन्य डिटेल

SSC CPO 2023: कर्मचारी चयन आयोग 22 जुलाई को ssc.nic.in पर सब इंस्पेक्टर (Executive & GD) के पद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाला है. इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

SSC CPO 2023: कर्मचारी चयन आयोग 22 जुलाई को ssc.nic.in पर सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी और जीडी) के पद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाला है. इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एसएससी सीपीओ 2023 अधिसूचना 20 जुलाई 2023 को जारी होने वाली थी.

Recruitment Respectively: दिल्ली पुलिस और केंद्रीय पुलिस संगठनों (CPO) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CPO) के लिए की जाएगी. एसएससी सीपीओ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई से शुरू होगा और आवेदन की अंतिम तिथि अगस्त 2023 है.

SSC CPO 2023: परीक्षा तिथि

जो उम्मीदवार एसएससी सीपीओ परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करेंगे, वे 03 से 06 अक्टूबर 2023 तक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा का तरीका ऑनलाइन है.

SSC CPO 2023: ओवरव्यू

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा में उप-निरीक्षक की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है. एसएससी ने एमटीएस 2023 भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि जारी नहीं की है. उम्मीदवार नीचे दिए गए मूल विवरण की जांच कर सकते हैं:

पद- दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (कार्यकारी) और सीएपीएफ में उप-निरीक्षक (जीडी).

परीक्षा का नाम- एसएससी सीपीओ 2023

एसएससी सीपीओ रिक्ति विवरण 2023- रिहाई के लिए

आवेदन मोड- ऑनलाइन

एसएससी सीपीओ ऑनलाइन पंजीकरण तिथि- 22 जुलाई से अगस्त 2023

एसएससी सीपीओ परीक्षा तिथि 2023- 03 अक्टूबर से 06 अक्टूबर 2023

चयन प्रक्रिया-

  • पेपर- I ऑनलाइन परीक्षा

  • शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)/शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी)

  • पेपर- II वर्णनात्मक प्रकार का परीक्षण

  • विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)।

  • दस्तावेज़ सत्यापन

वेतन- रु. 35400-112400/- (लेवल-6)

आधिकारिक वेबसाइट- www.ssc.nic.in

SSC CPO CAPF Eligibility Criteria 2023: पात्रता मानदंड 2023

  • सबसे पहले, आपको भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए.

  • सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) पद के लिए आपके पास एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

  • इसके अलावा, एसआई भर्ती के लिए अधिसूचना में निर्धारित आयु सीमा 20-25 वर्ष है.

  • हालांकि, भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.

SSC CPO SI 2023: सैलरी

सीएपीएफ लेवल-6 में सब-इंस्पेक्टर (जीडी) (रु.35400-112400/-)

सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) – (पुरुष/महिला) दिल्ली पुलिस में – लेवल-6 (रु. 35400-112400/-)

SSC CPO SI 2023: चयन प्रक्रिया 2023

उम्मीदवारों के चयन के लिए चार राउंड होंगे जिनमें पेपर 1- कंप्यूटर आधारित टेस्ट, उसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), पेपर 2- कंप्यूटर आधारित टेस्ट और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) शामिल होंगे.

एसएससी सीपीओ पेपर 1 परीक्षा विवरण 2023

परीक्षा का तरीका ऑनलाइन होगा और इसमें 200 प्रश्न होंगे जो सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी समझ जैसे क्षेत्रों में उम्मीदवारों के ज्ञान का आकलन करेंगे. परीक्षण पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

SSC CPO PST 2023

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

16 सेकंड में 100 मीटर की दौड़

6.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़

लंबी कूद: 3 अवसरों में 3.65 मीटर

ऊंची कूद : 3 अवसरों में 1.2 मीटर

गोला फेंक (16 पाउंड): 3 अवसरों में 4.5 मीटर

महिला अभ्यर्थियों के लिए

18 सेकंड में 100 मीटर की दौड़

4 मिनट में 800 मीटर की दौड़

लंबी कूद: 3 अवसरों में 2.7 मीटर

ऊंची कूद: 3 अवसरों में 0.9 मीटर

एसएससी सीपीओ पेपर 2 विवरण 2023

अंग्रेजी भाषा और समझ पर 200 प्रश्न होंगे, इस परीक्षा के लिए आवंटित अंक 200 हैं.

एसएससी सीपीओ डीएमई 2023

अंत में चयनित को मेडिकल राउंड के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें क्योंकि अधिसूचना वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस में एसआई पदों के लिए 35400-112400/- रुपये और सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) – (पुरुष/महिला) के लिए लेवल 6 में 35400-112400/- रुपये वेतन दिया जाएगा.

SSC CPO PST 2023: आवेदन करने के लिए गाइड

उम्मीदवारों को एसएससी सीपीओ भर्ती 2023 @ ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित निर्देशों का उपयोग करना होगा.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर अप्लाई बटन चुनें.

अब, सीपीओ भर्ती 2023 या एसआई भर्ती बटन का चयन करें.

पंजीकरण आईडी बनाएं और आवेदन पत्र के लिए आगे बढ़ें.

नाम, माता का नाम, पिता का नाम, योग्यता, आयु और अधिक जैसे बुनियादी विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें.

अपना हस्ताक्षर, मार्कशीट, फोटोग्राफ अपलोड करें और आवेदन पत्र जमा करें.

पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और फिर अपने आवेदन का प्रिंट आउट ले लें.

एसएससी सीपीओ आवेदन शुल्क 2023

श्रेणी एसएससी सीपीओ आवेदन शुल्क 2023

  • सामान्य रु. 100/-

  • ओबीसी रु 100/-

  • एससी रु 100/-

  • एसटी रु 100/-

  • ईडब्ल्यूएस 100/- रु.

  • दिव्यांगजन रु. 100/-

Also Read: Top 10 Highest Paying Government Jobs: भारत में 10 सबसे अधिक वेतन वाली सरकारी नौकरियां, देखें लिस्ट और डिटेल
Also Read: NEET UG 2023 राउंड 1 काउंसलिंग सीट आवंटन परिणाम इस दिन होगी जारी, जानें कैसे करें चेक
Also Read: CUET PG Result 2023 Out: एनटीए सीयूईटी पीजी का रिजल्ट जारी, यहां कर सकेंगे डायरेक्ट चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें