बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया है. 98 साल के दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था. करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. आपको बता दें दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई एक्ट्रेस के साथ काम किया, वहीं एक ऐसी एक्ट्रेस भी थीं, जिन्हें ट्रैजेडी किंग के साथ काम करने की बहुत इच्छा थी, वो अभिनेत्री थी रेखा.
दिलीप कुमार के साथ उनकी आखिरी फिल्म में नजर आईं थी रेखा
एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म किला में नजर आईं थीं. फिल्म किला (Qila) 1998 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने कोई खास कमाल तो नहीं दिखाया, पर रेखा की हसरत पूरी हो गई. रेखा ने अपने कई इंटरव्यू में बताया था कि वो दिलीप कुमार के साथ छोटे-मोटे रोल भी करने के लिए तैयार थीं.
दिलीप कुमार की हिट फिल्में
करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), Mughal-e-Azam (1960), Gunga Jamuna (1961), Ram Aur Shyam (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए.
1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया. उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की. इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991). उनकी आखिरी फिल्म किला (Qila) थी जो 1998 में रिलीज हुई.
8 बार फिल्म फेयर के बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं दिलीप कुमार
दिलीप कुमार को 8 बार फिल्म फेयर के बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजा जा चुका है. 1995 में उन्हें भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अपने पांच दशकों के करियर में दिलीप साहब ने कई अवॉर्ड्स जीते थे. इसमें 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (बेस्ट एक्टर), एक फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, नेशनल फिल्म अवॉर्ड, पद्मभूषण, पद्म विभूषण, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और पाकिस्तान सरकार द्वारा दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशां-ए-पकिस्तान शामिल हैं.
Posted By: Shaurya Punj