Rekha कैमरे को दे रही थीं पोज, अचानक एक्ट्रेस का बिगड़ा बैलेंस और फिर…, वायरल हो ये VIDEO

Christian Dior’s Fall 2023 फैशन शो में रेखा कांजीवरम साड़ी में नजर आई. हैवी गोल्डन ज्वेलरी, बालों में गजरा, मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ी पहने वो बेहद खूबसूरत दिखी. इस दौरान रेखा ने पैपराजी को खुशी-खुशी पोज दिया.

By Divya Keshri | April 1, 2023 9:04 AM
an image

Rekha In Christian Dior’s Mumbai Show: Christian Dior’s Fall 2023 फैशन शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने अपनी अदा से महफिल लूट ली. ये फैशन शो मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पर होस्ट किया गया. रेखा के अलावा इसमें सोनम कपूर आहूजा, करिश्मा कपूर, मीरा राजपूत, अनन्या पांडे, श्वेता बच्चन, नताशा पूनावाला जैसे सितारे नजर आए. लेकिन रेखा का दिलकश अंदाज सबसे अलग था. हालांकि इस इवेंट में एक्ट्रेस गिरते-गिरते बची.

गिरते-गिरते बची रेखा

दरअसल, Christian Dior’s Fall 2023 फैशन शो में रेखा कांजीवरम साड़ी में नजर आई. हैवी गोल्डन ज्वेलरी, बालों में गजरा, मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ी पहने वो बेहद खूबसूरत दिखी. इस दौरान रेखा ने पैपराजी को खुशी-खुशी पोज दिया. इस दौरान वो हाथ जोड़े प्रणाम करती है और पीछे की ओर झुकती है. एक्ट्रेस इतना अधिक पीछे की ओर झुक जाती है कि उनका बैंलेस बिगड़ जाता है और वो गिरते-गिरते बचती है.


यूजर्स बोले- ये हैं बॉलीवुड की असली क्वीन

विरल भयानी ने रेखा का ये वीडिये अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कितनी ग्रेसफुल लेडी है. एक यूजर ने लिखा, रेखा जी की उम्र का ता पता ही नहीं चलता. एक यूजर ने लिखा, क्वीन ऑफ बॉलीवुड. एक यूजर ने लिखा, सदाबहार. हर साल वह पहले जैसी ही खूबसूरत और हॉट दिखती हैं. एक यूजर ने लिखा, ये हैं बॉलीवुड की असली क्वीन.

Also Read: जब रेखा के लिए अमिताभ बच्चन ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, वजह जान हो जाएंगे हैरान!
अपने अभिनय से जीता दिल

दिग्गज अदाकारा 1970 के दशक से अपनी सुंदरता और अभिनय कौशल से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं. कई पुरस्कारों से सम्मानित रेखा फिल्मों के अलावा अपने हिट गानों के लिए भी जानी जाती हैं. मुकद्दर का सिकंदर में सलाम-ए-इश्क मेरी जान से लेकर उमराव जान की आंखों की मस्ती तक, रेखा ने कई प्रतिष्ठित और सदाबहार बॉलीवुड गानों में अभिनय किया है. पिछले कई सालों से किसी फिल्म में नजर नहीं आईं हैं, उन्हें अक्सर बॉलीवुड पार्टीज और कार्यक्रमों में देखा जाता है.

Exit mobile version