Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली जनपद के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहबाद मोहल्ला निवासी मानसिक बीमार युवक के माथे पर उसके ममेरे भाई ने ‘जय भोलेनाथ’ गोद दिया. इससे वह लहुलुहान हो गया. मानसिक बीमार युवक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा किया. हालांकि बाद में दोनों परिवार ने समझौता कर लिया. पुलिस ने दोनों ही परिवारों को सख्त हिदायत भी दी है.
बरेली शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहबाद में एक अल्पसंख्यक मानसिक बीमार युवक परिवार के साथ रहता है. उसकी मां घरों में झाड़ू और साफ सफाई का काम करती है. वह अपने रिश्तेदार एक विद्युतकर्मी के घर पर किराए में रहती है. ताजा घटनाक्रम में उसके बेटे के माथे पर ममेरे भाई ने किसी औजार से जय भोलेनाथ गोद दिया.
ये जानकारी सामने आने के बाद माहौल बिगड़ने की संभावना बढ़ गई. लोगों ने इस पर ऐतराज जताया और कहा कि इस तरह की हरकत से माहौल बिगड़ सकता है. वहीं हंगामे के बीच प्रकरण पुलिस तक पहुंचा. जिसमें कहा गया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी शादाब खान उर्फ शोबी ने किसी नुकीले औजार से अपने ममेरे भाई के माथे पर जय भोलेनाथ गोद दिया.
पुलिस ने घरवालों से लिखित शिकायत करने को कहा, जिसके बाद घरवाले शिकायत करने को राजी हो गए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी ले लिया, लेकिन बाद में दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया. जिस वजह से पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया की दोनों परिवारों में समझौता हो गया है और वो कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. लेकिन, पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि भविष्य में अगर ऐसा कुछ भी हुआ तो पुलिस फिर अपनी तरफ से माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ एक्शन लेगी. गौरतलब है कि कि इससे पहले कांवर यात्रा के दौरान माहौल खराब होते-होते बच गया था.
रिपोर्ट- मोहम्मद साजिद बरेली