‘अब काम करने की इच्छा नहीं रही…’,मरीज के परिजनों ने की इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर की पिटाई, हड़ताल पर गए सभी कर्मी
मंगलवार की रात सदर अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया .यही नहीं ड्यूटी पर रहे डॉ अरुण कुमार की पिटाई कर दी और लगभग आधे घंटे तक उन्हें अस्पताल के ही एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया .हंगामा कर रहे लोगों ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया.
मंगलवार की रात सदर अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया .यही नहीं ड्यूटी पर रहे डॉ अरुण कुमार की पिटाई कर दी और लगभग आधे घंटे तक उन्हें अस्पताल के ही एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया .हंगामा कर रहे लोगों ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया.
हंगामे के दौरान स्थिति इस कदर बिगड़ गई थी कि अस्पताल के कर्मचारी इधर उधर भाग खड़े हुए .हालांकि जब सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची तब स्थिति सामान्य हुई और पुलिस को देखते ही हंगामा कर रहे लोग फरार हो गए. इधर डॉ अरुण कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल औरंगाबाद में काम करने की इच्छा अब उनकी नहीं रही है. जिस तरह से उनके साथ मारपीट की गई , वह कभी सोचे भी नहीं थे.
इधर बुधवार की सुबह घटना के विरुद्ध स्वास्थ्य कर्मियों में अचानक आक्रोश उत्पन्न हो गया. डॉक्टर के साथ-साथ कर्मचारियों ने भी अस्पताल में काम करने से इंकार कर दिया .यानी कि डॉक्टर व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए .हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से समझौता का दौर चल रहा है.
By: Thakur Shaktilochan