बरेली में आरोपी के परिजनों ने महिला सिपाही से की मारपीट, थाने में घुसकर वर्दी फाड़ने का आरोप
बरेली में आरोपी के परिजनों ने महिला सिपाही से मारपीट की है. इसके साथ ही आरोपी के परिजनों पर थाने में घुसकर वर्दी फाड़ने का भी आरोप है. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दुष्कर्म के एक आरोपी की गिरफ्तारी से नाराज उसके परिजनों को थाने में घुसकर पहरे पर तैनात एक महिला सिपाही से मारपीट करने और उसकी वर्दी फाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) राजकुमार अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि इसी साल 20 मार्च को एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शीशगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया था.
आरोपी के परिजनों ने कहा- झूठे मामले में फंसाने का आरोप
उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार को इस मामले में आरोपी शब्बू (23) को गिरफ्तार किया था. अग्रवाल के अनुसार शब्बू के पकड़े जाने की सूचना पर उसके परिजन शब्बर, शहनाज, तरन्नुम, फूल जहां और शैदान थाने पहुंचे और शब्बू को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. अधिकारी के अनुसार परिजनों ने शब्बू को पुलिस से छुड़ाकर ले जाने की कोशिश की. अग्रवाल ने बताया कि पहरे पर तैनात महिला सिपाही निशा ने शब्बू और उसके परिजन को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ दी.
Also Read: बरेली की जनता से सीएम योगी ने मांगा ट्रिपल इंजन, बोले-तभी बढ़ेगी प्रदेश में विकास की रफ्तार
पुलिस ने भेजा जेल
महिला सिपाही की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे साथी पुलिसकर्मियों ने उसे छुड़ाया और शब्बू और उसके परिजन को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए परिजन के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 225 (आरोपी को छुड़ाने), 353 (सरकारी काम में बाधा डालने), 147 (उपद्रव) और 504 (शांतिभंग करने) के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें तथा शब्बू को जेल भेज दिया है.