घर में जवान की शादी की हो रही थी तैयारी, मिली मौत की खबर, परिजन बोले- सेना के अफसरों ने किया उत्पीड़न
मृतक धनंजय यादव आर्मी में शिक्षक हवलदार के पद पर सिक्किम में तैनात थे. मृतक जवान के परिजनों ने विभाग के अधिकारियों पर बेटे की उत्पीड़न का आरोप लगाया है. घर में मृतक जवान की शादी की तैयारी चल रही थी.
Gorakhpur News: जनपद के झंगहा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत राघव पट्टी पटरी के टोला फैलहा निवासी 30 वर्षीय धनंजय यादव की मंगलवार की देर शाम उनके घर पर मौत की सूचना पहुंचाई गई. मृतक धनंजय यादव आर्मी में शिक्षक हवलदार के पद पर सिक्किम में तैनात थे. मृतक जवान के परिजनों ने विभाग के अधिकारियों पर बेटे की उत्पीड़न का आरोप लगाया है. घर में मृतक जवान की शादी की तैयारी चल रही थी.
3 दिन से धनंजय यादव थे लापता
बता दें कि फैलहा निवासी रामनाथ यादव की एकलौती पुत्र 30 वर्षीय धनंजय यादव जो आर्मी में शिक्षक हवलदार के पद पर सिक्किम में तैनात थे. धनंजय यादव सिक्किम में आर्मी एजुकेशन कोर हेड क्वार्टर 112 माउंटेन बिग्रेड यूनिट 4/5 जीआर एचआरडीसी चातल में तैनात थे. मंगलवार की देर शाम धनंजय यादव के घर पर फोन आया कि उनकी मौत हो गई है. फोन करने वाले ने बताया कि 3 दिन से धनंजय यादव अपनी बैरक के बिस्तर से गायब थे और उनका आईडी व मोबाइल बिस्तर पर पड़ा था.
परिवार में कोहराम मच गया
परिजनों ने बताया कि मृतक धनंजय के साथी द्वारा घर पर सूचना दी गई कि उसका शव कंपनी से कुछ दूरी पर मिला है. मृतक सेना के जवान के परिजनों ने विभाग के अधिकारियों पर बेटे का उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है. धनंजय यादव अपने घर के इकलौते थे. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. धनंजय की ही कमाई से पूरे परिवार का पेट भरता था. उनकी मौत की खबर से परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया. मृतक के पिता रामनाथ यादव माता फूलचंद देवी छोटी बहन आरती का रो-रोकर बुरा हाल है. धनंजय यादव की शादी तय हो चुकी थी. परिवार में धनंजय की शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं. अचानक उनकी मौत की सूचना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है.
रिपोर्टर : कुमार प्रदीप