ओडिशा के संबलपुर में कर्फ्यू के समय में दी गयी ढील, अब तक 85 गिरफ्तार

जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए बढ़ा दी. पुलिस ने हनुमान जयंती जश्न के दौरान संबलपुर में हुई हिंसा के मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2023 7:54 AM
an image

हिंसा प्रभावित संबलपुर के जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए बढ़ा दी. हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के संबंध में अभी तक कुल 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि ‘स्थिति के बेहतर’ होने के मद्देनजर प्रशासन ने कर्फ्यू के समय में ढील दी है. अब लोग नियमित कामकाज के लिए सुबह साढ़े सात से पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक और दोपहर साढ़े तीन से शाम छह बजे तक घर से बाहर जा सकते हैं.

इससे पहले सुबह साढ़े आठ से पूर्वाह्न 11 बजे तक और दोपहर साढ़े तीन से शाम साढ़े पांच बजे तक लोग घरों से निकल सकते थे. संबलपुर की जिला अधिकारी अनाया दास ने कहा कि गृह विभाग ने इंटरनेट सेवाओं को मंगलवार सुबह 10 बजे तक निलंबित रखने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि जिले में हनुमान जयंती पर निकाली जा रही ‘बाइक रैली’ के दौरान हुई हिंसा के बाद से 13 अप्रैल से इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं, ताकि किसी भी आपत्तिजनक या भड़काऊ संदेश को सोशल मीडिया पर प्रसारित होने से रोका जा सके.

इस बीच, पुलिस ने हनुमान जयंती जश्न के दौरान संबलपुर में हुई हिंसा के मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस अभी तक इस संबंध में कुल 85 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Also Read: झारसुगुड़ा में भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जवान से 19.80 लाख की साइबर ठगी

संबलपुर की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और वह आश्वस्त हैं कि दो दिन के भीतर कर्फ्यू हटा दिया जायेगा. लोगों से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें.

सुनील के. बंसल, डीजीपी

Exit mobile version