Reliance Jio का नया टूल तोड़ेगा भाषाओं की दीवार, मिलेगी रियल टाइम ट्रांसलेशन और ट्रांसक्रिप्शन की सुविधा

जियो का AI बेस्ड स्किल डेवलपमेंट सॉल्युशन, भाषाओं की दीवारें गिरा देता है. इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि यह रियलटाइम में एक भाषा का कई भाषाओं में अनुवाद कर सकता है. अगर दिल्ली में बैठा शिक्षक अंग्रेजी में ऑनलाइन पढ़ा रहा होगा तो चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में बैठे छात्र इसे क्षेत्रीय भाषाओं में सुन सकेंगे

By Rajeev Kumar | October 30, 2023 3:45 PM
  • रियल टाइम ट्रांसलेशन और ट्रांसक्रिप्शन

  • 9 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है

  • टू-वे कम्यूनिकेशन

मुकेश अंबानी ने करीब दो माह पहले रिलायंस की AGM में AI फॉर एवरीवन की वकालत की थी. तब किसी को अंदाजा नही था कि केवल दो महीनों में जियो स्वदेशी AI टेक्नोलॉजी की झलक दिखा देगी. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 में जियो के AI टेक्नोलॉजी बेस्ड स्किल डेवलपमेंट सॉल्युशन को देखा जा सकता है.

जियो का AI बेस्ड स्किल डेवलपमेंट सॉल्युशन, भाषाओं की दीवारें गिरा देता है. इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि यह रियल टाइम में एक भाषा का कई भाषाओं में अनुवाद कर सकता है. अगर दिल्ली में बैठा कोई शिक्षक अंग्रेजी में ऑनलाइन पढ़ा रहा होगा तो चेन्नई, कोलकता, अहमदाबाद और मुंबई में बैठे छात्र इसे क्षेत्रीय भाषाओं यानी तमिल, बांग्ला, गुजराती और मराठी में सुन सकेंगे. अभी यह सॉल्यूशन तमिल, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, तेलुगु, मलयालम, अंग्रेजी और हिंदी जैसी नौ भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है.

Also Read: IMC 2023 में Jio ने पेश किया इमरजेंसी रिस्पॉन्स कम्युनिकेशन सिस्टम; आपदा में राहत और बचाव कार्य होगा तेज

AI टेक्नोलॉजी बेस्ड स्किल डेवलपमेंट सॉल्युशन जियो ने रेडिसिस के साथ साझेदारी में बनाया है. इस भाषायी सॉल्यूशन का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. जियो-मीट के जरिये जियो रेडिसिस प्लैटफॉर्म लॉगइन कर, अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करें. एक बार लॉगइन होने पर छात्र या प्रशिक्षु को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई बातचीत का लाइव अनुवाद यानी ऑडियो और ट्रांसक्रिप्शन मिलने लगेगा. भविष्य की जरूरतों के लिए इस अनुवाद और ट्रांसक्रिप्शन को प्रिंट या डिजिटल तौर पर रखा जा सकता है. जियो के सॉल्युशन में कंटेंट शेयरिंग की भी सुविधा भी उपलब्ध है.

अनुवाद के साथ यह टू-वे इंटरैक्टिव कम्युनिकेशन को भी सपोर्ट करता है. इसका मतलब छात्र या प्रशिक्षु केवल सुन ही नहीं रहे होंगे. वे चाहें तो अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में सवाल भी पूछ सकेंगे. अगर मुंबई में बैठा कोई छात्र या प्रशिक्षु मराठी में सवाल करता है तो बाकी छात्र, शिक्षक या ट्रेनर उसे अपनी-अपनी पसंद की भाषा में सुन सकेंगे इससे पढ़ाई और प्रशिक्षण के अनुभव को इंटरैक्टिव और बेहतर बनाया जा सकता है.

Also Read: Jio और Plume आये साथ, जियोफाइबर और जियो-एयरफाइबर पर लायेंगे AI से लैस स्मार्ट होम सर्विस

Next Article

Exit mobile version