Jio और Plume आये साथ, जियोफाइबर और जियो-एयरफाइबर पर लायेंगे AI से लैस स्मार्ट होम सर्विस

Jio partners Plume for smart home services - रिलायंस जियो, प्लम के AI से लैस और क्लाउड प्लैटफॉर्म पर आधारित होमपास और वर्कपास उपभोक्ता सर्विस को लॉन्च करेगा. होमपास से घर स्मार्ट होम में तब्दील हो जाएंगे.

By Rajeev Kumar | October 26, 2023 12:13 PM

Jio partners with Plume – Rolls Out AI-Powered Services : रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने ग्राहकों को AI बेस्ड स्मार्ट होम और स्मॉल बिजनेस सर्विस देने के लिए प्लम के साथ हाथ मिलाया है. प्लम के स्केलेबल क्लाउड प्लैटफॉर्म के जरिये यह साझेदारी, भारत में लगभग 20 करोड़ परिसरों में अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान करेगी.

रिलायंस जियो, प्लम के AI से लैस और क्लाउड प्लैटफॉर्म पर आधारित होमपास और वर्कपास उपभोक्ता सर्विस को लॉन्च करेगा. होमपास से घर स्मार्ट होम में तब्दील हो जाएंगे. पूरे घर के डिवाइस वाईफाई कनेक्टेड होंगे. एप्लिकेशन्स के प्रदर्शन में सुधार होगा, कनेक्टेड डिवाइसों को साइबर हमलों से सुरक्षा मिलेगी, बच्चों की कंटेंट तक पहुंच को अभिभावक बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकेंगे. वाईफाई मोशन सेंसिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.

छोटे व्यवसायों के लिए प्लम का वर्कपास काफी कारगर है. वर्कपास दरअसल एक बिजनेस इंटेलिजेंस प्लैटफॉर्म है, जो छोटे व्यवसाय के लिए सरल सॉल्युशन्स और उनकी सुगमता के साथ एंटरप्राइज-ग्रेड प्रौद्योगिकी की क्षमताओं का संतुलन कायम करता है. इसमें आवश्यक कनेक्टिविटी, उत्पादकता और सुरक्षा टूल्स मिलते हैं.

ग्राहकों का अनुभव बेहतर बनाने के लिए जियो, प्लम के हेस्टैक सपोर्ट और ऑपरेशंस सूट का इस्तेमाल करेगी. जिससे जियो की ग्राहक सहायता और संचालन टीमों को प्रदर्शन सुधरेगा. साथ नेटवर्क को मजबूत करने, ग्राहक संबंधित मुद्दों की पहचान करने, विश्लेषण करने और तेजी से काम निपटाने में मदद मिलेगी.

Also Read: JIO बना भारत का नंबर वन नेटवर्क, Ookla Speedtest में जीते सभी नौ अवार्ड

रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओम्मन ने कहा हम कनेक्टेड होम सेवाओं के लिए अपने पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार कर रहे हैं. जियो के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह अपने ग्राहकों को सबसे उन्नत और सुरक्षित इन-होम डिजिटल सेवाएं प्रदान करें. प्लम जैसे साझेदारों के स्केलेबल और अग्रणी प्लैटफॉर्म के साथ, जियो अपने कनेक्टेड होम सर्विस ऑफर को और मजबूत बनाएगा.

प्लम के चीफ रेवेन्यू अधिकारी एड्रियन फिट्जगेराल्ड ने कहा, हम जियो को भारत भर में अपने ग्राहकों को अद्वितीय और अत्यधिक व्यक्तिगत इन-होम डिजिटल देने में मदद करेंगे. कंपनी को उसकी विकास यात्रा में समर्थन देने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं.

जियो फिक्स्ड-लाइन और वायरलेस सेवाओं के जरिये भारत में ग्राहकों की डिजिटल जरूरतों को पूरा कर रहा है. विश्व स्तरीय जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर नेटवर्क को देश के हर घर में विश्वसनीय और हाई-स्पीड इंटरनेट और मनोरंजन सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version