Jio का यह प्लान बना देगा दीवाना, 8 रुपये से कम कीमत पर 2.5GB डेटा और साल भर की वैलिडिटी

Jio Recharge Plan: अगर आप जियो यूजर हैं और अपने लिए एक लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होगी. आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको साल भर की वैलिडिटी और प्रतिदिन के हिसाब से 2.5GB डेटा का फायदा मिल जाता है.

By Saurabh Poddar | December 10, 2023 7:51 PM
an image

Reliance Jio Annual Recharge Plan: भारत के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने जब से देश में कदम रखा है इसने रिचार्ज कराने के तरीके को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. पहले जहां हमें पूरे महीने 1 से 2GB डेटा में गुजारा करना पड़ता था आज समय ऐसा आ गया है कि हमें प्रतिदिन के हिसाब से 2GB से भी ज्यादा डेटा का फायदा मिल जाता है. आपको बताते चलें कि रिलायंस जिओ के पोर्टफोलियो में कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं और ग्राहक इनमें से अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं. देश में ग्राहकों की संख्या इतनी ज्यादा होने की वजह से कंपनी हर कुछ समय पर नये प्लान्स लेकर आती रहती है. हालांकि, आज हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह नया तो नहीं है लेकिन, उन यूजर्स के लिए काफी काम की साबित हो सकती है जिनकी डेटा की खपत ज्यादा है. आज हम जिस रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं उसमें आपको साल भर की वैलिडिटी मिल जाती है और इसमें आपको प्रतिदिन के हिसाब से 2.5GB डेटा का भी फायदा मिल जाता है. इस प्लान की सबसे खास बात यह भी है कि इसके लिए आपको प्रतिदिन के हिसाब से 8 रुपये से भी कम कीमत चुकानी पड़ती है. तो चलिए इस रिचार्ज प्लान के बारे में डीटेल से जान लेते हैं.

रिलायंस जियो का 2,999 वाला रिचार्ज प्लान

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर यह जियो का कौन सा रिचार्ज प्लान है जिसमें आपको इतने सारे फायदे मिलते हैं तो बता दें, आज हम जिस प्लान की बात कर रहे है उसकी कीमत 2,999 रुपये है. बता दें यह कोई पोस्टपेड प्लान नहीं है बल्कि, प्रीपेड रिचार्ज प्लान है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. इस प्लान की एक और मजेदार बात यह भी है कि कंपनी ने अब ग्राहकों को लुभाने के लिए इसके वैलिडिटी में बढोत्तरी कर दी है. इसका मतलब है कि अगर आप जियो के इस प्लान को खरीदते हैं तो इसपर 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 23 दिनों की एडिशनल वैलिडिटी दी जा रही है. अगर आप जियो के इस प्लान को खरीदते हैं तो इसपर पूरे 388 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. अगर आप जियो के ग्राहक हैं तो हम आपसे इस रिचार्ज प्लान और इसपर दिए जा रहे बेनिफिट्स को चेकआउट करने को जरूर कहेंगे.

Also Read: 1 जनवरी 2024 से SIM कार्ड खरीदने के नियमों में होगा बड़ा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी
जियो के इस प्लान में और क्या है खास?

अगर आप जियो के इस 2,999 रुपये वाले प्लान को खरीदते हैं तो इसके साथ आपको केवल डेटा एक ही फायदा नहीं मिलता है. इस प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100 SMS की सुविधा भी मिल जाती है. बेनिफिट्स की लिस्ट यहीं पर समाप्त नहीं होती, इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. बता दें अगर आप इस प्लान को खरीदते हैं तो इसमें आपको 365 दिनों के लिए 912.5GB डेटा का फायदा मिल जाता है.

डेटा ओवर होने के बाद भी नेट की टेंशन नहीं

इस रिचार्ज प्लान की एक और खास बात यह भी है कि, अगर आपका डेली 2.5GB डेटा का कोटा खत्म भी हो जाता है तो भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस प्लान के साथ डेली डेटा लिमिट ओवर होने के बाद भी इंटरनेट का इस्तेमाल बिना किसी परेशानी के किया जा सकता है. डेली डेटा लिमिट क्रॉस होने पर इंटरनेट की स्पीड कम कर दी जाती है लेकिन, फिर भी आप कई लो डेटा कंज्यूमिंग या फिर मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: Jio यूजर्स की मौज, इस रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहा तगड़ा कैशबैक, जियो के ये ऐप्स भी फ्री

Exit mobile version