Jio का सस्ता रिचार्ज प्लान है काफी फायदेमंद, 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड बेनिफिट्स, कीमत 400 से कम

Jio Rs 395 Recharge Plan: अगर आप रिलायंस जियो ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम जिस प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसकी कीमत 400 रुपये से कम है और इसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ और भी कई बेनिफिट्स मिल जाते हैं.

By Saurabh Poddar | December 14, 2023 7:30 AM
an image

Reliance Jio Rs 395 Recharge Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम नेटवर्क कंपनी जियो ने भारत में कदम रखते साथ ही लोगों के रिचार्ज कराने के तरीके को पूरी तरह से बदलकर रख दिया. पहले जहां हमें 1 से 2GB डेटा के सहारे पूरा महीना गुजारना पड़ता था वहीं आज यूजर्स प्रतिदिन के हिसाब से 2GB से ज्यादा डेटा का फायदा उठा रहे हैं. बता दें रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में अपने ग्राहकों के लिए हर बजट और वैलिडिटी के रिचार्ज प्लान्स अवेलेबल हैं जिनमे से वे अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं. कंपनी के तरफ से पेश किये जाने वाले हर प्लान में आपको अलग-अलग तरह के बेनिफिट्स देखने को मिल जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी एक रिलायंस जियो यूजर हैं तो आज की यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ कई और भी तरह के बेनिफिट्स देखने को मिल जाते हैं. बता दें कंपनी ने इस प्लान की कीमत 400 रुपये से भी कम रखी है. तो चलिए इस प्लान के बारे में डीटेल से जानते हैं.

जियो के वैल्यू सेक्शन में मिलता है यह प्लान

आज हम आपको जियो के जिस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत 395 रुपये रखी गयी है. इस प्लान को आप My Jio ऐप के वैल्यू सेक्शन में देख सकते हैं. इस वैल्यू सेक्शन के अंदर आपको तीन रिचार्ज प्लान्स देखने को मिल जाते हैं. इन्हीं में से एक जियो का 395 रुपये वाला प्लान भी है. इस पलना से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी भी देखने को मिल जाती है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा और SMS का भी फायदा मिल जाता है. यह प्लान उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जिन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ थोड़े बहुत डेटा की जरुरत पड़ती है. तो चलिए इस रिचार्ज प्लान के बारे में डीटेल से जानते हैं.

Also Read: Jio का यह प्लान बना देगा दीवाना, 8 रुपये से कम कीमत पर 2.5GB डेटा और साल भर की वैलिडिटी
रिलायंस जियो 395 वाले प्लान के बेनिफिट्स

अगर आप रिलायंस जियो के 395 रुपये वाले रिचार्ज प्लान प्लान को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में डीटेल से जान लें. बता दें कंपनी के तरफ से पेश किया जाने वाला यह सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी वाले प्लान्स में से एक है. इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती हैं. इस प्लान के साथ यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिल जाता है. इसके कुछ अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान से साथ ग्राहकों को 84 दिनों के लिए 6GB डेटा और प्रतिदिन के हिसाब से 100 SMS की सुविधा मिल जाती है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को प्रतिमाह के हिसाब से 2GB डेटा का फायदा मिल जाता है. इस प्लान के साथ मिलने वाले कुछ एडिशनल बेनिफिट्स की अगर बात करें तो इसके साथ आपको Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.

फ्री में उठा सकते हैं अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा

जियो के 395 रुपये वाले प्लान की एक खासियत यह भी है कि अगर आप इस प्लान से रिचार्ज कराते हैं और आपके पास एक 5G स्मार्टफोन है तो ऐसे हालात में आप फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा उठा सकेंगे. इसके लिए आपको कंपनी कुछ अतिरिक्त भुगतान भी करने की जरुरत नहीं होगी. ये डील कंपनी ग्राहकों को जियो 5G वेलकम ऑफर के तहत दे रही है.

Also Read: Jio यूजर्स की मौज, कंपनी ने 200 रुपये से कम कीमत पर पेश किये 3 नये प्लान्स, देखें लिस्ट

Exit mobile version