20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AI का जाल बिछाने के लिए Reliance ने मिलाया Nvidia से हाथ, Jio यूजर्स को होगा यह फायदा

Reliance Jio Nvidia AI Deal: एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेन्सन हुआंग ने भारत को डीप टेक्नोलॉजी हब बनाने में मुकेश अंबानी के प्रयासों की सराहना की.

मुकेश अंबानी और जेनसेंग हुआंग ने की घोषणा

मुकेश अंबानी ने कहा, किफायती हो, हरेक भारतीय तक पहुंचे एआई का फायदा

भारत में एआई का मूलभूत ढांचा तैयार करने के लिए काम करेंगे रिलायंस और एनवीडिया

Reliance Jio Nvidia AI Deal: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) के क्षेत्र की ग्लोबल कंपनी एनवीडिया के प्रमुख जेनसेंग हुआंग (Nvidia Jensen Huang) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (RIL Mukesh Ambani) ने घोषणा की है कि दोनों कंपनियों ने भारत में एआई (AI in India) लाने के लिए एक करार (Reliance Nvidia Deal) किया है. दोनों ने यह घोषणा मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Centre) में की जहां एनवीडिया समिट इंडिया (Nvidia AI Summit 2024) कार्यक्रम हाल ही में संपन्न हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो (Jio) अब दुनिया की सबसे बड़ी डेटा कंपनी बन चुकी है. Nvidia के फाउंडर और सीईओ जेनसन हुआंग ने ऐलान किया रिलायंस और Nvidia मिलकर भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं. यह साझेदारी भारत को AI के क्षेत्र में एक अग्रणी देश बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगी.

डिजिटल क्रांति के नये युग में प्रवेश

भारत में जेनसेंग हुआंग का स्वागत करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत के बड़े सपनों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के चलते भारत आज डिजिटल क्रांति के नये युग में प्रवेश कर रहा है. Nvidia के फाउंडर और सीईओ जेन्सन हुआंग ने भारत को डीप टेक्नोलॉजी हब बनाने में मुकेश अंबानी के प्रयासों की सराहना की.

कंप्यूटर साइंस और आईटी में प्रशिक्षित लोग

हुआंग ने भारत के IT क्षेत्र की क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा, दुनिया में बहुत कम देश हैं जहां कंप्यूटर साइंस और आईटी के क्षेत्र में इतने सारे प्रशिक्षित लोग हैं. जेनसन हुआंग ने कहा, यह एक असाधारण समय है, जहां भारत के पास बड़ी संख्या में कंप्यूटर इंजीनियर और एक विशाल जनसंख्या है. मैं इस साझेदारी के लिए मुकेश अंबानी के साथ काम करने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

साधारण फोन और कंप्यूटर पर एआई लोगों को मिले

मुकेश अंबानी ने जेनसेंग से बातचीत में कहा कि हमें ये ध्यान रखना है कि न केवल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का फायदा हर भारतीय तक पहुंचे, बल्कि ये भी कि ये किफायती दामों में उपलब्ध हो. मुकेश अंबानी ने कहा कि हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि हमारे इसी फोन और इसी कंप्यूटर पर एआई लोगों को मिल सके. इस नई तकनीक को लोगों तक आसानी से पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है और हमें मिलकर इसे पूरा करना होगा.

भारत तेजी से बन रहा दुनिया का इनोवेशन हब

मुकेश अंबानी ने कहा कि AI एक ज्ञानक्रांति है जिससे वैश्विक समृद्धि का रास्ता खुलता है. उन्होंने कहा कि भारत में युवाओं की आबादी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने देश को डिजिटल समाज में परिवर्तित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अंबानी ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है. भारत तेजी से दुनिया का इनोवेशन हब बनता जा रहा है और हमारे पास दुनिया में सबसे अच्छा डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर है.

जियो विश्वस्तर पर सबसे बड़ी डेटा कंपनी

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो विश्वस्तर पर सबसे बड़ी डेटा कंपनी है. उन्होंने बताया कि यह 15 सेंट प्रति जीबी की कम लागत पर डेटा प्रदान करती है, जबकि अमेरिका में यह पांच डॉलर प्रति जीबी है. उन्होंने कहा कि जैसा जियो ने डेटा में किया, वैसी ही क्रांति अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में लाने की जरूरत है.

Nvidia भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर देश में लायेगी AI क्रांति, सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कही यह बात

Jio का बिहार-झारखंड को फेस्टिव गिफ्ट, 4G नेटवर्क में जुड़ा 5 मेगाहर्ट्ज एक्स्ट्रा स्पेक्ट्रम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें