बरेली के लाखों रेल यात्रियों को राहत, चलती रहेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें इज्जतनगर रेलवे डिवीजन का फैसला

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है. इससे पैसेंजर को काफी राहत मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2023 9:42 PM
an image

Bareilly : पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने यात्रियों (पैसेंजर) की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है. इससे पैसेंजर को काफी राहत मिलेगी. इन सभी स्पेशल ट्रेन का समय, और स्टेशनों पर स्टॉपेज पहले की तरह रहेगा. एनईआर की मुंबई वाया बरेली-काठगोदाम वाया बरेली-मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली 09075 स्पेशल ट्रेन 05 जुलाई से 30 अगस्त, 2023 तक चलेगी. इसका संचालन 9 फेरों के लिए बढ़ाया गया है.

इसी तरह से काठगोदाम वाया बरेली-मुंबई सेंट्रल को चलने वाली 09076 स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से 31 अगस्त, 2023 तक चलाई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन का हुई संचालन 9 फेरों के लिए बढ़ाया गया है.वापी वाया बरेली -इज्जतनगर स्टेशन के बीच चलने वाली 09005 स्पेशल ट्रेन का संचालन 2 जुलाई से, 27 अगस्त,2023 तक बढ़ा है. इसका संचालन 8 फेरों के लिए बढ़ा है. इसी तरह से इज्जतनगर वाया बरेली- वापी स्टेशन के बीच संचालित 09006 स्पेशल ट्रेन 3 जुलाई से, 28 अगस्त,2023 तक चलाई जाएगी. इसका भी संचालन विस्तार 8 फेरों के लिए बढ़ाया गया है.

वाराणसी- मुंबई सेंट्रल के बीच स्पेशल ट्रेन

इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) राजेंद्र सिंह ने बताया कि मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस साप्ताहिक 09183 स्पेशल ट्रेन का संचालन 5 जुलाई से, 30 अगस्त,2023 तक बढ़ाया गया है. इस स्पेशल ट्रेन का भी संचालन 9 फेरों के लिए बढ़ा है. 09184 स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से, 1 सितंबर, 2023 तक चलेगी.

इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल के बीच होगा. 09184 स्पेशल ट्रेन को भी 9 फेरों के लिए बढ़ाया गया है. वहीं, समर वेकेशन होली डे खत्म हो चुके हैं. जिसके चलते समर वेकेशन स्पेशल ट्रेन का संचालन बंद होने लगा है. मगर, जल्द ही कई अन्य ट्रेन के संचालन की अवधि में भी विस्तार करने की तैयारी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version