Admission News: स्पोर्ट्स घुड़सवारी के लिये रिमाउंट वेटरनरी कोर सेंटर मेरठ में चयन रैली 01 नवंबर से

मेरठ के आरवीसी कॉलेज के अनुसार अभ्यर्थी का 01 नवंबर को आयु सीमा 08 वर्ष से 14 वर्ष होनी चाहिए. राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 16 वर्ष तक रखी गई है.

By Amit Yadav | October 19, 2023 3:19 PM

लखनऊ: लड़कों के लिए स्पोर्ट्स घुड़सवारी में चयन के लिए स्पोर्ट्स कंपनी रिमांउट वेटरनरी कोर (RVC) सेंटर और कॉलेज मेरठ कैंट चयन रैली का आयोजन करेगी. लड़कों के लिये खेल कैडेट के लिए एक खुली चयन रैली 01 नवंबर से 04 नवंबर 2023 तक होगी. शुरुआती स्क्रीनिंग के लिए उम्मीदवारों को 01 नवंबर 2को सुबह 06 बजे रैली स्थल पर रिपोर्ट करना होगा.

आरवीसी कॉलेज के अनुसार अभ्यर्थी का 01 नवंबर को आयु सीमा 08 वर्ष से 14 वर्ष होनी चाहिए. राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय घुड़सवारी स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 16 वर्ष तक रखी गई है. उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम तीसरी कक्षा उत्तीर्ण और चिकित्सकीय रूप से फिट होनी चाहिए. किसी भी टैटू वाले उम्मीदवारों को अनुमति नहीं दी जाएगी.

चयन रैली के समय जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय / निवास प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र / मार्क शीट, चरित्र प्रमाण पत्र, घुड़सवारी खेल में उपलब्धियों से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) की मूल प्रति आवश्यक है. साथ ही राइडिंग किट के साथ 10 पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ भी साथ में लाना होगा.3=


चयनित उम्मीदवारों को 10वीं फ्री शिक्षा

चयनित उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा, भोजन और आवास, बीमा, चिकित्सा सुविधा और घुड़सवारी में कोचिंग प्रदान की जाएगी. सभी उम्मीदवारों को चयन रैली के दौरान यात्रा, आवास और भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज मेरठ कैंट से संपर्क करने की सलाह दी जाती है.

Also Read: UP Breaking News Live: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में ‘अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन’ में सहभाग किया

Next Article

Exit mobile version