28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेणुका शहाणे की इस दोस्‍त के लिए ‘मसीहा’ बने अक्षय कुमार, एक्‍टर ने खुद किया था फोन

renuka shahane thanks akshay kumar financial help friend nupur alankar: अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Sahane) ने 9 जून को अपनी दोस्त और टीवी अभिनेत्री नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) के बारे में पोस्ट किया था कि उन्‍हें मदद की जरूरत है. उनका सारा पैसा पंजाब और महाराष्ट्र कोओपरेटिव(पीएमसी) बैंक घोटाले में चला गया. उनकी मां बीमार हैं ले‍किन आर्थिक तंगी की वजह से वह उन्‍हें अस्पताल में भर्ती नहीं करा पा रही हैं.

Renuka Shahane thanks Akshay Kumar: अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Sahane) ने 9 जून को अपनी दोस्त और टीवी अभिनेत्री नूपुर अलंकार (Nupur Alankar) के बारे में पोस्ट किया था कि उन्‍हें मदद की जरूरत है. उनका सारा पैसा पंजाब और महाराष्ट्र कोओपरेटिव(पीएमसी) बैंक घोटाले में चला गया. उनकी मां बीमार हैं ले‍किन आर्थिक तंगी की वजह से वह उन्‍हें अस्पताल में भर्ती नहीं करा पा रही हैं. अब अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मदद का हाथ बढ़ाया है जिसके लिए रेणुका शहाणे ने उनका शुक्रिया अदा किया है.

रेणुका शहाणे ने अक्षय कुमार को फरिश्ता कहा है. रेणुका ने ट्वीट में लिखा, “हमारी फिल्म इंडस्ट्री के एक फरिश्ते ने नूपुर की मदद की है, जिससे नूपुर की मां को सबसे अच्छा इलाज मिल सकेगा. इस फरिश्‍ते ने पहले ही इतने सारे अभिनेताओं, फिल्म उद्योग के श्रमिकों को बिना किसी अपेक्षा के मदद की है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ उन्होंने ट्विटर पर मेरे फेसबुक पोस्ट के बारे में पूछा था. मैंने जो कुछ भी साझा किया उसके बारे में अधि‍क जानकारी के लिए उन्होंने राणाजी से बात की थी. उन्होंने पूछा कि नूपुर को कितनी जरूरत है. मैंने उसे वह राशि बताई जो उसने मांगी थी और उसने मुझे बताया कि यह हो जाएगा. यह बहुत ज्‍यादा था.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ ऐसे समय में जब लोग एकदूसरे के साथ कई मुद्दों पर उग्र बहस कर रहे हैं, इस फरिश्‍ते ने यह साबित कर दिया है कि उसके जैसे रत्न हैं जो किसी के जरूरत में खड़े होंगे, कोई ऐसा व्यक्ति जिसके साथ वे कभी मिले नहीं या काम नहीं किया. इस अत्यंत उदार, दयालु स्वर्गदूत के प्रति मेरी कृतज्ञता. यह फरिश्‍ता कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार है अक्षय कुमार. मुझे आशा है कि आप और आपका परिवार हमेशा हर खुशी और सफलता मिले.’

Also Read: लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों का हाल देख छलका तापसी पन्नू का दर्द, वीडियो शेयर कर बोलीं- ‘हम तो बस प्रवासी हैं…

गौरतलब है कि रेणुका शहाणे ने 9 जून को फेसबुक पोस्‍ट में लिखा था,’ ‘मेरी बहुत ही करीबी दोस्त नुपुर अलंकार इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. बदकिस्मती से उनका सारा पैसा पीएमसी बैंक में फंस गया है. नुपुर अपनी बीमार मां की देखभाल कर रही हैं और जिसके लिए वह अपनी एक्टिंग और आल्टरनेट थेरेपी के जरिये पैसे कमा रही थीं. लॉकडाउन की वजह से काम बंद पड़ा है. उनकी मम्मी को अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत है.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें