13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : कोलकाता पहुंचे ईडी के डायरेक्टर राहुल नवीन, बैठक हुई शुरु, राज्यपाल से भी कर सकते है मुलाकात

ईडी सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद रिपोर्ट डायरेक्टर राहुल नवीन सौंप दी जाएगी. उनके यहां राजभवन में राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से भी मुलाकात करने की संभावना है.

ईडी को टीम पर संदेशखाली में तलाशी के का दौरान हमले के बाद दिल्ली हेडक्वार्टर्स से डायरेक्टर राहुल नवीन (Director Rahul Naveen) कोलकाता पहुंचे है. आज मंगलवार को सी जीओ कॉम्प्लेक्स में विभिन्न मामलों को लेकर अहम बैठक शुरु हो गई है. ईडी के जोन वन और जोन टू के अधिकारियों को साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में संदेशखाली, बनगांव हमले के अलावा राशन भ्रष्टाचार मामले की प्रगति पर चर्चा होगी. ईडी सूत्रों के मुताबिक इसके बाद रिपोर्ट डायरेक्टर राहुल नवीन को सौंप दी जाएगी. यह भी जानकारी है कि ईडी के अधिकारियों के साथ बैठक में ‘लापता’ तृणमूल नेता शाहजहां शेख की तलाश को लेकर कोई नया फैसला हो सकता है. इसके साथ ही डायरेक्टर राहुल नवीन के राजभवन में राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से भी मुलाकात करने की संभावना है.

ईडी ने शाहजहां शेख के खिलाफ जारी किया लुक-आउट सर्कुलर

तृणमूल नेता शाहजहां शेख के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली स्थित परिसरों पर छापेमारी के लिए पांच जनवरी को पहुंची ईडी की टीम पर हुए हमले में उसके तीन अधिकारी घायल हो गए थे और उनके मोबाइल, लैपटॉप और बटुए ‘‘लूट’’ लिए गए थे. शेख फिलहाल फरार हैं और ईडी ने उनके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (एलसी) जारी किया है. शेख को देश से बाहर जाने से रोकने के लिए सभी जमीनी, वायु और समुद्री बंदरगाहों को अलर्ट कर दिया गया है. पांच जनवरी को ही उक्त जिले के बनगांव में एक अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर आद्या की गिरफ्तारी के दौरान एजेंसी की एक और टीम पर हमला किया गया और उनका वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

ईडी का दावा बंगाल में हुआ है करोड़ो का घोटाला

ईडी ने प्रेस में दिए बयान में दावा किया कि यह बहुत बड़ा ‘‘घोटाला’’ है और एक संदिग्ध द्वारा हस्तांतरित की गई अपराध की राशि 9,000-10,000 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 2,000 करोड़ रुपये या तो सीधे सीधे दुबई या फिर बांग्लादेश के जरिए हस्तांतरित किए जाने का संदेह है. ईडी ने इस मामले की जांच में पिछले साल पश्चिम बंगाल के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता ज्योतिप्रिय मलिक और उनके सहयोगी बाकिबुर रहमान को गिरफ्तार किया था जबकि आद्या को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. मलिक, रहमान और एक कंपनी एनपीजी राइस मिल के खिलाफ धन शोधन का आरोप पत्र एजेंसी ने पिछले साल दिसंबर में कोलकाता की एक अदालत में दायर किया था.

Also Read: आज से गंगासागर मेले का आगाज, सीएम ममता बनर्जी लेंगी जायजा, कई याेजनाओं का भी करेंगी उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें