गोड्डा : केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधि संजीव सेठ बुधवार को गोड्डा पहुंचे. सदर प्रखंड गोड्डा के दामा पंचायत अंतर्गत झिलुवा में आयोजित कार्यक्रम में वे शामिल हुए. श्री सेठ द्वारा पहाड़िया समुदाय के विकास पर केंद्रित प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान का आरंभ किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य सभी अधिवासों एवं घरों को आधारभूत सुविधा जैसे आवास, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई की उपलब्धता के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण, सड़क, दूरसंचार संपर्क व आजीविका को पहाड़िया समुदाय तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. जनजातीय कार्य मंत्रालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में गोड्डा प्रखंड अंतर्गत झिलुवा पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान में जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री सेठ के अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जायसवाल, अंचल अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में पीवीटीजी समुदाय के ग्रामीण उपस्थित रहे. मौके पर प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान में जनजातीय मंत्रालय के प्रतिनिधि श्री संजीव सेठ ने उपस्थित पीवीटीजी समुदाय के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आदि योजनाओं की जानकारी दी एवं पीवीटीजी समुदाय के लोगों से शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अनुरोध किया. जिला कल्याण पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि पीवीटीजी समूह को पूर्ण रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिले के अन्य स्थानों जहां पीवीटीजी समूह निवास करते हैं, वहां यह शिविर लगाया जा रहा है. इन शिविरों के माध्यम से पीवीटीजी समूह के लोगों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है. साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति के वंचित लोगों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, केसीसी, वन अधिकार पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड सहित अन्य योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ दिलाया जा रहा है.
शिविर में मुख्य रूप से आधार काउंटर, जाति प्रमाण पत्र काउंटर, जनधन बैंक एकाउंट काउंटर, आयुष्मान कार्ड, केसीसी कार्ड, पीएम किसान सामान्य निधि व वन पट्टा से संबंधित काउंटर लगाये गये थे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल से चार लाभुकों को ऑन द स्पॉट आयुष्मान कार्ड एवं दस लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया.
Also Read: सांसद डॉ निशिकांत दुबे की तत्परता से अरबों की राशि से हो रहा गोड्डा का विकास