उत्तरी छोटानागपुर के 7 जिलों में दिख रहा विकास, कमिश्नर चंद्र किशोर उरांव ने बेहतर समाज के लिए कही ये बातें

हजारीबाग में 74वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम कर्जन ग्राउंड में हुआ. उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त चंद्र किशोर उरांव ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रमंडल के सात जिले विकास पथ पर अग्रसर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 8:31 PM

हजारीबाग, आरिफ : हजारीबाग में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम गुरुवार को कर्जन ग्राउंड में हुआ. उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त चंद्र किशोर उरांव ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चौथे, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, एसी राकेश रौशन, एसडीओ विद्याभूषण कुमार, आयुक्त के सचिव रवि राज शर्मा सहित सभी आला अधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.

सभी सात जिले विकास के पथ पर अग्रसर

प्रमंडलीय आयुक्त चंद्र किशोर उरांव ने कहा कि देश की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए कई वीर सपूतों ने त्याग एवं बलिदान दिये हैं. उत्तरी छोटानागपुर का सभी सात जिला विकास के पथ पर अग्रसर है. बेहतर समाज के लिए दहेज, डायन प्रथा, महिलाओं पर अत्याचार, शोषण, नशापान एवं अन्धविश्वास को दूर करना है. इस समस्या से पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन से मदद लेने की सलाह दी है. आयुक्त ने कहा कि सर्पदंश एवं बीमार पड़ने पर झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़े. सीधे रूप से अपने निकटतम चिकित्सालय पहुंचकर बीमार का इलाज कराएं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली नागरिक सेवाएं लोगों को समय पर मिल रही है. महिला एवं बालिकाएं सभी क्षेत्रों बेहतर प्रदर्शन करने में जुटी है.

Also Read: झारखंड में मोटे अनाज की खेती को मिलेगा बढ़ावा, जानें राज्य में कितनी है संभावना

मनमोहक झांकी का हुआ प्रदर्शन

जिले के पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, ग्रामीण विकास, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से मनमोहक झांकी का प्रदर्शन किया गया. इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को प्रथम, ग्रामीण विकास को द्वितीय एवं डीआरडीए को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वहीं उत्कृष्ट सेवा के लिए कई पुलिस पदाधिकारी, जवान, कर्मी अन्य को आयुक्त ने सम्मानित किया है. इसके अलावा वीरगति को प्राप्त शहीद के परिजनों को सम्मानित शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version