Saraswati Puja 2023, Republic Day 2023: इस साल 26 जनवरी को विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस दोनों एक ही दिन पड़ रहा है. एक तरफ देशभक्ति और दूसरी तरफ सरस्वती पूजा से पूरा माहौल भक्तिमय रहने की उम्मीद है.
इससे पूर्व वर्ष 2004, वर्ष 1985 और वर्ष 1966 में भी दोनों पर्व एक साथ मनाये गये थे. इस बार भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा एक साथ होंगे.
इस साल सरस्वती पूजा वाले दिन 26 जनवरी को चार शुभ योग शिव योग, सिद्ध योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बने रहे हैं.
रवि योग का समय शाम 06 बजकर 57 मिनट से शुरू हो रहा है और यह 27 जनवरी को सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. रवि योग में सूर्य देव का प्रभाव होता है. वे अमंगल को दूर करते हैं और शुभता प्रदान करते हैं.
आप 26 जनवरी को सुबह 07:12 बजे से सरस्वती पूजा कर सकते हैं. इस दिन पूजा मुहूर्त का समापन दोपहर 12:34 बजे होगा.
देवी भागवत के अनुसार वर्ष में चार नवरात्र होते हैं. माघ महीने में पड़ने वाले नवरात्र को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. इसी नवरात्रि यानी माघ शुक्ल पंचमी को तीन महा देवियों में प्रधान मां सरखती का प्राकट्य हुआ था. इनके एक हाथ में पुस्तक, दूसरे हाथ में वीणा है. मां सरस्वती को वीणा वादिनी भी कहते हैं. ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी भगवती सरस्वती की संगीत के लिए भी आराधना की जाती है.
इस बार देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल राजधानी दिल्ली में लाल किले पर झंडा फरहाया जाता है. इस दिन देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. स्कूलों में बच्चे कई प्रोग्राम करते हैं. देश के लिए गणतंत्र दिवस किसी राष्ट्रीय पर्व से कम नहीं. इस दिन नेशनल हॉलीडे होता है. इस मौके पर राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक राजपथ पर बेहद भव्य और आकर्षक परेड होती है.