22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day: सरायकेला के नन्हे जगन्नाथ को याद है संविधान की प्रस्तावना, रांची की पारुल को भी मिलेगा पुरस्कार

गणतंत्र दिवस के मौके पर सरायकेला-खरसावां जिला के जगन्नाथ महतो और रांची की पारुल को श्रेष्ठ बाल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. रांची में झालसा की ओर से सम्मानित किया जायेगा. जगन्नाथ रोजाना अपने सहपाठियों को संविधान के प्रस्तावना का पाठ करता है.

सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा : गणतंत्र दिवस के मौके पर सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, संजय के दूसरी कक्षा के छात्र जगन्नाथ महतो को रांची में झालसा की ओर से सम्मानित किया जायेगा. पिछले दिनों आयोजित संविधान सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं का श्रेष्ठ बालक एवं बालिकाओं को जिला से लेकर राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा. सरायकेला के प्राथमिक विद्यालय संजय के दूसरी कक्षा के छात्र जगन्नाथ महतो का राज्य स्तर पर श्रेष्ठ बालक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. जबकि रांची के जेवीएम श्यामली की 10वीं कक्षा की छात्रा पारुल का राज्य स्तर पर श्रेष्ठ बालिका पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. इन दोनों को झालसा (District Legal Services Authority) की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा.

रोजाना अपने सहपाठियों को करता है संविधान के प्रस्तावना का पाठ

प्राथमिक विद्यालय संजय (सरायकेला) के दूसरी कक्षा का छात्र जगन्नाथ महतो प्रतिभा देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. इसे देखकर कई लोग हैरान रह जाते हैं कि आखिर इतने छोटे बच्चे को संविधान की प्रस्तावना कंठस्थ कैसे है. रोजाना जगन्नाथ रोजाना अपने स्कूल के सहपाठियों के संविधान के प्रस्तावना का पाठ पढ़ाता है. छह वर्षीय जगन्नाथ की प्रतिभा का कायल शिक्षा सचिव और जिले के डीसी भी हैं.

Also Read: National Voters Day 2023: वोटर्स की भागीदारी के बिना लोकतंत्र की कल्पना अधूरी : राज्यपाल रमेश बैस

जिला स्तर पर इन छात्र-छात्राओं को किया जायेगा पुरस्कृत

दूसरी ओर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सरायकेला के सिविल कोर्ट परिसर में भी जिला के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. सरायकेला-खरसावां जिला से पंकज उरांव (यूएचएस अरुवन, कुचाई), अंजू महतो (यूएचएस अरुवन, कुचाई), उत्सव दास (पीएस पीआईएलआईडी गर्ल्स, ईचागढ़), वीणा सोय (एचएस प्लस टू स्कूल, कुचाई), विजय कर्मकार (यूएचएस गौरांगकोचा, ईचागढ़), सप्तमी रानी (प्रोजेक्ट एचएस गौरांगकोचा, ईचागढ़), सोमनाथ मुंडा (यूएमएस चरवाहा सुरसी, कुचाई), नियति सिंह मुंडा (केजीवीबी ईचागढ़), सुमन मंडल (एमएस आमदा, खरसावां), सुमित्रा महतो (केजीबीवी चांडिल), जगन्नाथ महतो (पीएस संजय, सरायकेला), सुषमा कुमारी (केजीबीवी कुचाई) को सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें