Republic Day LIVE Streaming: इंडिया गेट से गणतंत्र दिवस का उत्सव फ्री में ऐसे देखें लाइव
How to Watch Republic Day Parade Online - 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड को आप अपने घर में आराम से बैठकर अपने मोबाइल, लैपटॉप या फिर टीबी पर देख सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि दूरदर्शन रिपब्लिक डे परेड का सिधा प्रसारण करने वाला है.
How to Watch Republic Day Parade Online: आज से सिर्फ एक दिन बाद हम अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली में रिपब्लिक डे की तैयारियां काफी जोरों सोरों से चल रही हैं. जिसको लेकर पूरे देशभर के लोगों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है.
हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड निकलने वाली है. जिसको देखने के लिए काफी लोगों ने पहले से ही टिकट को बुक कर रखा हैं लेकिन अगर किसी कारण आप 26 जनवरी को परेड देखने कर्तव्य पथ पर नहीं जा पा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप घर बैठे रिपब्लिक टे परेड का आनंद उठा सकते हैं .
Also Read: Smartphone Under 20000: 20 हजार में खरीदें सैमसंग के धांसू स्मार्टफोन्स, Republic Day Sale में अभी लपक लें डील
यहां देख सकते हैं रिपब्लिक डे परेड की Live Streaming
26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड को आप अपने घर में आराम से बैठकर अपने मोबाइल, लैपटॉप या फिर टीबी पर देख सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि दूरदर्शन रिपब्लिक डे परेड का सिधा प्रसारण करने वाला है.
इस लाइव को दूरदर्शन अपने सोशल मीडिया प्लेटफर्म YouTube पर भी लाइव करने वाला है. ऐसे में आप अपने फोन पर भी दूरदर्शन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल Doordarshan National पर देख सकते है. आप इस रिपब्लिक डे परेड को सीधा टीवी पर भी देख सकते हैं.
इसके अलावा All India Radio के यूट्यूब चैलन पर भी देख सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि रिपब्लिक डे कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7.30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ध्वज फहराने के साथ होगी, लेकिन परेड की लाइव स्ट्रीमिंग दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर 26 जनवरी की सुबह 9 बजे से होगी.
हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस परेड का भव्य और आकर्षक आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भारत की एकता और अखंडता को दिखाया जाएगा. इस परेड के जरिए भारत की संस्कृति, विरासत और उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जाता है. आपको बता दें कि इस बार परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी में नमो भारत ट्रेन की झलक देखने को मिलेगी .
Also Read: Republic Day 2024: 26 जनवरी की परेड देखने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बुकिंग, जानें क्या है प्रोसेस