16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day 2024 Parade पर होगा मेड इन इंडिया हथियारों का प्रदर्शन, देखने मिलेगा अग्निवीरों का ये रूप

Republic Day 2024 Parade: इस साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में मेड इन इंडिया हथियार आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे. परेड के दौरान स्वदेशी हथियार जैसे एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर और एंटी टैंक मिसाइल नाग का प्रदर्शन किया जाएगा.

Republic Day 2024 Parade: इस साल की गणतंत्र दिवस परेड कई माइनों में खास होने जा रही है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड की रिहर्सल भी की जा रही है. इस बार 75 वें गणतंत्र दिवस को खास बनाने के लिए सेना कुछ अलग करने जा रही है.

आपको बता दें इस साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में मेड इन इंडिया हथियार आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे. परेड के दौरान स्वदेशी हथियार जैसे एलसीएच प्रचंड हेलीकॉप्टर, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर और एंटी टैंक मिसाइल नाग का प्रदर्शन किया जाएगा.

होगी इन मेड इन इंडिया हथियारों की प्रदर्शनी

इस साल के गणतंत्र दिवस परेड के दौरान आधुनिक बख्तरबंद गाड़ियां और अन्य विशेषज्ञ वाहन भी प्रदर्शित किए जाएंगे. इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां मुख्य अतिथि होंगे. मेड इन इंडिया हथियारों में टी-90 टैंक, बीएमपी-2 इंफेंट्री कॉम्बैट वाहन, ड्रोन जैमर्स, एडवांस्ड सर्वत्र ब्रिज, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और मल्टी फंक्शन रडार आदि का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

तीनों आर्मी की महिला अग्निवीर एक साथ करेंगी मार्च

इस साल पहली बार होगा जब आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की महिला अग्निवीरों का दस्ता कर्तव्य पथ पर पैरलर मार्च करता दिखाई देगा. तीनों आर्मी के परेड करने का तरीका अलग- अलग है इसलिए महिला अग्निवीर 26 जनवरी तक मार्चिंग स्किल को फाइन करने की कोशिश में लगी है. जिससे सभी अग्निवीर कदम से कदम मिलाकर मार्च कर सकें.

दो अन्य बातें भी होंगी खास

गणतंत्र दिवस परेड 2024 में इस बार दो अन्य बातें खास होंगी. पहली- इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में 25 मित्र देशों से आए बच्‍चे भी परेड का हिस्‍सा होंगे. दूसरी- इस बार गणतंत्र दिवस परेड में राष्‍ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के दस्‍ते में महिला कैडेटों की संख्‍या सर्वाधिक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें