Republic Day Parade 2024 Online Ticket Booking: 26 जनवरी, देश में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. 26 जनवरी, 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और इस दिन को रिपब्लिक डे के रूप में देशभर में बड़े ही उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. राजधानी दिल्ली में विजय चौक पर रिपब्लिक डे परेड का आयोजन सुबह 10.00 बजे से शुरू होगा. ऐसे में लोग बड़े ही उत्साह के साथ परेड देखने जाते हैं. आपको बता दें कि परेड देखने जा रहे लोगों को सुबह 9.30 बजे तक पहुंचना होगा. ऐसे में आप घर बैठे ऑनलाइन सीट रिजर्व करा सकते हैं.
-
सबसे पहले रक्षा मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा.
-
फिर अकाउंट क्रिएट करने के लिए Register करना होगा.
-
उसके बाद अपना नाम, आधार आईडी जैसे डिटेल्स एंटर करना होगा.
-
फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस ओटीपी को एंटर करें.
-
जैसे ही आप आधार आईडी एंटर करेंगे, वैसे ही सारी पर्सनल डिटेल ऑटोमैटिक पेज पर फेच हो जाएंगी.
-
अब सबसे ऊपर बांये कोने में Book ticket ऑप्शन पर जाना हेगा और फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू से BTR Full Dress Rehearsal, Republic —Day Parade और Beating the Retreat ऑप्शन में से कोई एक सिलेक्ट करना पड़ेगा.
-
वेरिफिकेशन के लिए इवेंट अटेंड करने वाले व्यक्ति की जानकारी देना होगा और ओरिजिनल फोटो आईडी अपलोड करना पड़ेगा.
-
ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेस सफल होने के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी.
Also Read: 5G यूजर्स को लगेगा झटका, खत्म होगी फ्री अनलिमिटेड सर्विस! जानें क्या कहती है रिपोर्ट
-
सबसे पहले रिपब्लिक डे इवेंट के लिए बनाए गए ऑथराइज्ड ऑफलाइन आउटलेट या टिकट काउंटर पर जाएं
-
इसके बाद आइडेंटिटी प्रूफ दें और पर्सनल डिटेल जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर डालकर एक फिजिकल फॉर्म भरें
-
इसके बाद ऑप्शन में से इवेंट चुनें. इन ऑप्शन में BTR Full Dress Rehearsal, Republic Day Parade और Beating the Retreat मिलेंगे.
-
वेरिफिकेशन के लिए इवेंट अटेंड करने वाले व्यक्ति की जानकारी और ओरिजिनल फोटो आईडी की फोटो कॉपी दें
-
पेमेंट करें और अपनी टिकट बुक करें.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऑफलाइन टिकट IDTC ट्रैवल काउंटर, भारत सरकार के टूरिस्ट ऑफिस और DTDC काउंटर पर उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा, Departmental Sale Counters पर सुबह 10 बजे से 5.30 बजे के बीच टिकट बेचें जाएंगे. वहीं पार्लियामेंट हाउस रिसेप्शन ऑफिस पर भी सुबह 11 बजे से 4 बजे के बीच भी टिकट बेचा जाएगा. आगगर आप घर बैठे ही रिपब्लिक डे परेड देखना चाहते हैं तो दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल या प्रेस ब्यूरो ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं. दूरदर्शन टीवी चैनल पर भी परेड को लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा.
Also Read: Amazon सेल में बंपर डिस्काउंट…5700 रुपये में 4GB रैम वाला धांसू स्मार्टफोन!