12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 हजार रुपये में खरीदें 40 इंच वाला Smart TV, सेल खत्म होने से पहले लपक लो डील

Amazon Great Republic Day Sale - इस सेल में एक से बढ़कर एक ऑफर मिल रहा है. ऐसे में आपके लिए यह सेल शानदार मौका है. इसमें आप अपने पसंद की समान खरीद सकते हैं. इस सेल के दौरान आज हम आपके लिए सस्ते दाम में बेहद खास स्मार्ट टीवी शॉटलिस्ट करके लाए है.

Amazon Great Republic Day Sale: अगर आप भी अपने घर के लिए एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल इकमर्स साइट अमेजन पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल चल रहा है. इस सेल में एक से बढ़कर एक ऑफर मिल रहा है. ऐसे में आपके लिए यह सेल शानदार मौका है. इसमें आप अपने पसंद की समान खरीद सकते हैं. इस सेल के दौरान आज हम आपके लिए सस्ते दाम में बेहद खास स्मार्ट टीवी शॉटलिस्ट करके लाए है. आपको बता देम कि ये सारे टीवी साइज में काफी बड़ी हैं. मतलब आप बड़े स्क्रीन पर कंटेंट देख सकते हैं. आप सेल ऑफर में ब्रैंडेड स्मार्ट टीवी को डिस्काउंट प्राइस के साथ बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं 40 इंच स्मार्ट टीवी के कुछ बेहतरीन ऑप्शन्स के बारें जिन्हें आप डिस्काउंट ऑफर में ले सकते हैं. आपको बता दें कि आप फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ बैंक ऑफर्स में एक्स्ट्रा रुपये की भी बचत कर सकते हैं.

Westinghouse 40 inches Pi Series Smart TV

Westinghouse 40 inches Pi Series Smart TV पर भी छूट मिल रही है. आप इस टीवी को सिर्फ 12,999 रुपये में खरीद सकते है. अगर आप इसे एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदते हैं तो आपको 2,670 रुपये तक की एक्स्ट्रा बचत मिल सकती हैं.

Also Read: लूट सको तो लूट लो…. सिर्फ 7000 रुपये में मिल रहा 8GB रैम वाला धांसू स्मार्टफोन
VW 40 inches Playwall Frameless Series स्मार्ट टीवी

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में आप VW 40 inches Playwall Frameless Series Smart TV को सिर्फ 12,999 रुपये में खरीद सकते है. कंपनी सेल में फ्लैट डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. आप एक्सचेंज ऑफर में 2,670 रुपये की बचत कर सकते हैं. आपको ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज में आपको वैल्यू पुराने टीवी की कंडीशन पर मिलेगी.

Kodak 40 inches Special Edition Series Smart TV

आपको बता दें कि कोडक भारत में एक पुराना पॉपुलर टेक ब्रैंड हैं. कोडक की स्मार्ट टीवी पर इस समय बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. अमेजन पर सेल में Kodak 40 inches Special Edition Smart TV को आप सिर्फ 13,499 में खरीद सकते हैं. अगर पुराना टीवी एक्सचेंज करते हैं तो आप 2,670 रुपये तक की और बचत हो जाएगी.

Also Read: Amazon Great Republic Day Sale 2024: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही भारी छूट, अभी लपक लो ऑफर
Blaupunkt 40 inches Cyber Sound G2 Series Android TV

Blaupunkt के स्मार्ट टीवी भी जमकर यूजर्स के बीच जमकर पसंद किए जाते हैं. अमेजन पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में Blaupunkt 40 inches Cyber Sound G2 Series Android TV पर भारी डिस्काउंट मिल रही है. आप इस एंड्रॉयड टीवी को सिर्फ 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप इसे लेने में SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसे यह और बी सस्ता पड़ेगा. जैसा की यह एक एंड्रॉयड टीवी है, तो इसमें एंड्रॉयड के फीचर्स भी मिलेंगे.

Acer 40 inch Series स्मार्ट टीवी ऑफर

अमेजन पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में Acer 40 inches Advanced I Series Smart TV को आप सिर्फ 15,999 खरीद सकते हैं. बैंक ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आप 10 प्रतिशत की आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं. जिसके बाद आपको यह स्मार्ट टीवी सिर्फ 14,499 रुपये में मिल जाएगी. आप इस मॉडल पर एक्सचेंज ऑफर में 2,670 रुपये की बचत कर सकेंगे.

Also Read: Amazon Sale: खत्म होनेवाली है सेल, सैमसंग से लेकर वनप्लस टैबलेट पर बंपर डिस्काउंट, जल्दी लपक लें डील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें