17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस परेड नहीं देख पायेंगे बंगाल के लोग, कोरोना की वजह से दर्शकों को आने की अनुमति नहीं

republic day: गणतंत्र दिवस समारोह इस बार पश्चिम बंगाल के लोग नहीं देख पायेंगे. वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इस वर्ष का गणतंत्र दिवस पूरी सादगी से मनाया जायेगा. republic day 2021, 26 january, 26 january 2021 republic day, happy republic day 2021, january 26

कोलकाता : गणतंत्र दिवस समारोह इस बार पश्चिम बंगाल के लोग नहीं देख पायेंगे. वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इस वर्ष का गणतंत्र दिवस पूरी सादगी से मनाया जायेगा. किसी भी दर्शक को परेड देखने के लिए आने की अनुमति नहीं होगी.

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और चुनिंदा वरिष्ठ अफसरों समेत चंद गणमान्य व्यक्ति ही कोलकाता के रेड रोड में आयोजित परेड में उपस्थित रहेंगे. राज्य सरकार के अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को परेड में करीब 200 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी.

उन्होंने कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड कोरोना की वजह से छोटी होगी. रेड रोड इलाके में किसी भी दर्शक को आने की अनुमति नहीं होगी. राज्यपाल, मुख्यमंत्री और चंद वरिष्ठ नौकरशाहों के अलावा कुछ वीवीआइपी को ही आमंत्रित किया गया है.

Also Read: कौन हैं मैडम नरेला? थाईलैंड वाले बैंक अकाउंट में बंगाल से हर महीने भेजे जाते हैं 36 लाख रुपये, शुभेंदु का धमाका

अधिकारी ने बताया कि एक-दूसरे से दूरी बनाने के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की गयी है. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर कार्यक्रम स्थल के आसपास के समूचे इलाके में बैरिकेड लगाये जाते हैं, क्योंकि हजारों लोग परेड देखने के लिए आते हैं.

रेड रोड के आसपास तैनात रहेंगे 1000 पुलिसकर्मी

अधिकारी ने बताया कि इस साल कार्यक्रम स्थल पर आम लोगों का प्रवेश रोकने के लिए रेड रोड से सटे कुछ इलाकों में ही बैरिकेड लगाये गये हैं. बैरिकेड लगाने का काम रविवार को शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि रेड रोड के इर्द-गिर्द कम से कम 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ में रेडियो उड़न दस्ते भी तैनात किये गये हैं.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल में निष्पक्ष चुनाव के लिए दायर याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें