12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart Republic Day Sale: 14 जनवरी से शुरू हो रही सेल; iPhone 15, Samsung, Realme फोन्स पर मिलेगी बड़ी छूट

Flipkart Republic Day Sale - फ्लिपकार्ट ने अब सभी फोन्स की कीमतों के बारे में तो नहीं बताया है, लेकिन इतना तो जरूर बता दिया है कि रिपब्लिक डे सेल में कौन-कौन से फोन सस्ते मिलेंगे. इस बिक्री में Apple के iPhone 15, 14, 13, 12 सब पर डिस्काउंट होगा.

Flipkart Republic Day Sale 2024 Date Offers : ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल 14 जनवरी से शुरू हो रही है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट और ऐप्स पर इस सेल को शोकेस किया है और कुछ ऐसे फोन भी बता दिये हैं, जो इस सेल में कम कीमत पर मिलेंगे. टीजर पेज पर दी गई इस सेल सेल से जुड़ी जानकारी के अनुसार, यह सेल 19 जनवरी तक चलेगी. हर बार की तरह इस सेल में फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स एक दिन पहले जुड़ सकते हैं. आइए जानते हैं इस सेल से जुड़े ऑफर्स और अन्य डीटेल्स के बारे में-

Flipkart Republic Day Sale में किन फोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा?

फ्लिपकार्ट ने अब सभी फोन्स की कीमतों के बारे में तो नहीं बताया है, लेकिन इतना तो जरूर बता दिया है कि रिपब्लिक डे सेल में कौन-कौन से फोन सस्ते मिलेंगे. इस बिक्री में Apple के iPhone 15, 14, 13, 12 सब पर डिस्काउंट होगा. इसके साथ ही, Samsung Galaxy S21 FE 5G, Google Pixel 7a, Samsung Galaxy S22, Motorola Edge 40 Neo, Google Pixel 8, Oppo Reno 10 Pro, Vivo T2 Pro, Poco X5, Vivo T2x, Redmi 12, Realme 11, Samsung Galaxy F34 5G और भी कई फोन सस्ते में मिल जाएंगे.

Also Read: 70 हजार का यह Samsung स्मार्टफोन मिल रहा 30 हजार में, ऑफर पर टूट पड़े लोग

iPhone 15 का क्रेज सबसे ज्यादा

रिपब्लिक डे सेल शुरू होने में अभी कुछ दिन बचे हैं और संभव है कि फ्लिपकार्ट 14 जनवरी से पहले डिस्काउंट वाले फोन्स की कीमतें रिवील कर दे. सबसे ज्यादा क्रेज iPhone 15 का है, जो पहले से ही काफी कम कीमत पर मिल रहा है. सेल शुरू होने से पहले ही, फ्लिपकार्ट पर बेस 128GB स्टोरेज मॉडल 72,999 रुपये में मिल रहा है. याद रखें, iPhone 15 को शुरू में भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, और अब इस पर 6,900 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. रिपब्लिक डे सेल में यह कुछ और सस्ता मिल सकता है.

20 हजार रुपये से कम में स्मार्टफोन

Flipkart ने 20 हजार रुपये से कम में मिलने वाले कुछ स्मार्टफोन डील्स से भी पर्दा उठाया है. इसमें Moto G54 5G, Realme 11x 5G, Infinix Note 30 5G, POCO M6 Pro 5G, Realme 11 5G, Vivo T2x 5G, Samsung F14 5G, Samsung F34 5G, Vivo T2, Infinix Note 30 5G, POCO M6 Pro 5G, Poco X5, Redmi 12, Realme C53, Infinix Smart 8 HD शामिल हैं. ध्यान रहे कि ये ऑफर्स ग्राहकों द्वारा बैंक का लाभ उठाने और कैशबैक एक्सचेंज करने के बाद उपलब्ध हो सकते हैं.

Also Read: Microsoft हटाने जा रहा Windows से यह ऐप्लिकेशन, 28 सालों से पीसी यूजर्स कर रहे इस्तेमाल

Amazon Republic Day Sale भी है ऑफर्स की रेस में

Flipkart के प्रतिद्वंद्वी प्लैटफॉर्म Amazon ने भी हर बार की तरह अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान किया है. अभी भले ही उन्होंने बिक्री की तारीख रिवील नहीं नहीं किया है, लेकिन डिस्काउंट मिलनेवाले फोन की लिस्ट की झलक दिखा दी है. Amazon की सेल में iPhone 13 के साथ OnePlus Nord CE 3 Lite, Redmi 12, Galaxy S23, OnePlus 11R जैसे फोन्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा.
—–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें