25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart Sale: लूट लो ऑफर, सस्ते में घर मंगाएं जबरदस्त फीचर्स वाले ये स्मार्ट मॉनिटर

flipkart पर 14 जनवरी से Republic Day Sale चल रहा है. ऐसे में बहुत सारे प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. लेकिन आज हम इस लेख में बजट में फिट मॉनिटर के बारे में बात करने वाले हैं.

Republic Day Sale: अगर आप भी स्सते प्रोडक्ट्स के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल flipkart पर 14 जनवरी से Republic Day Sale चल रहा है. ऐसे में बहुत सारे प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. लेकिन आज हम इस लेख में बजट में फिट स्मार्ट मॉनिटर के बारे में बात करने वाले हैं. जिसपर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर है सैमसंग का 22 इंच वाला मॉनिटर. इस मॉनिटर में 22 इंच का फुल एचडी आईपीएस पैनल वाला एक डिस्पले दिया गया है. यह डिस्पले 75 हर्ज का सपोर्ट करता है. इस मॉनिटर की कीमत सेल में 5999 रुपये रखी गी है. इसके अलावा 220 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है. जिससे यह और भी सस्ता हो जाता है. अगर आप एक मॉनिटर की लताश कर रहे है, तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

BenQ GW 27 Monitor

हमारे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर BenQ GW 27 है. इस मॉनिटर का डिस्पले 27 इंच का है. जिसमें फुल एचडी आईपीएस का एक पैनल दिया गया है. जो एंटी ग्लेयर तकनीक को सपोर्ट करता है. जिससे इस मॉनिटर में ब्राइटनेश काफी हद तक स्टेबल रहता है. इसकी कीमत सेल में 10990 पुरये रखी गई है. इसके अलावा 1020 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. ऐसे में एंटी ग्लेयर तकनीक के साथ एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Also Read: Amazon Great Republic Day Sale 2024: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही भारी छूट, अभी लपक लो ऑफर
Acer Monitor 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एसर का मॉनिटर है. इस मॉनिटर में 21.5 इंच का फुल एचडी पैनल दिया गया है. सेल में इसकी कीमत 5932 रुपये रकी गई है. इस मॉनिटर को ईएमआई पर ले सकते हैं. जिसमें महिने के 989 रुपये देने पड़ेंगे. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी एसर का ही मॉनिटर है. इस मॉनिटर में 21.5 इंच का डिस्पले दिया है. इसकी कीमत सेल में 5199 रुपये रखी गई है. इस प्रोडक्ट पर 220 रुपये तक का एक्सट्रा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इस मॉनिटर में 100 हर्ज का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है.

Zebronics Monitor

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है जेब्रोनिक्स का मॉनिटर. इस मॉनिटर में 24 इंच का फुल एचडी पैनल वाला डिस्पले दिया गया है. इस मॉनिटर की कीमत सेल में 6499 रुपये रखी गई है. इसमें 75 हर्ज का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है. जिससे व्यूइंग अनुभव और भी बेहतर हो जाता है. आपको बता दें कि ऊपर दिए गए सारे मॉनिटर में इनबिल्ट स्पीकर और एचडीएमआई जैसे यूजफुल फीचर्स भी दिए गए हैं. अगर आप बजट में एक अच्छे से मॉनिटर को ढ़ूंढ रहें हैं, तो आप इन सब मॉनिटर को कॉनसिडर कर सकते हैं.

Also Read: Flipkart Republic Day Sale: ऐपल के इस iPad पर मिल रही तगड़ी डील, सिर्फ इतना है दाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें