18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, CM धामी ने लिया जायजा, पाइप से हो रही खाना-पानी और ऑक्सीजन सप्लाई

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके अंदर फंसे सभी 40 श्रमिक पूरी तरह सुरक्षित हैं. राहत और बचाव दल श्रमिकों को निकालने के काम में लगातार जुटी है.

Undefined
उत्तराखंड टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, cm धामी ने लिया जायजा, पाइप से हो रही खाना-पानी और ऑक्सीजन सप्लाई 12

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके अंदर फंसे सभी 40 श्रमिक पूरी तरह सुरक्षित हैं. रेस्क्यू टीम का फंसे हुए लोगों से संपर्क स्थापित हो गया है. इसके अलावा पाइप के जरिये उनतक खाना, पानी और ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.

Undefined
उत्तराखंड टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, cm धामी ने लिया जायजा, पाइप से हो रही खाना-पानी और ऑक्सीजन सप्लाई 13

वहीं, घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया. सीएम धामी ने कहा कि यहां तेजी से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है और अंदर फंसे मजदूरों के लिए खाद्य सामग्री कंप्रेसर के जरिये भेजा जा रहा है. सीएम धामी ने उम्मीद जताई की जल्द ही फंसे हुए लोगों को निकाल लिया जाएगा.

Undefined
उत्तराखंड टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, cm धामी ने लिया जायजा, पाइप से हो रही खाना-पानी और ऑक्सीजन सप्लाई 14

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रेल मंत्री ने उनसे घटना को लेकर विस्तार से बातचीत की है और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है . उन्होंने श्रमिकों के परिजनों से कहा कि अंदर फंसे लोगों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकालने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

Undefined
उत्तराखंड टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, cm धामी ने लिया जायजा, पाइप से हो रही खाना-पानी और ऑक्सीजन सप्लाई 15

बता दें, सिलक्यारा—डंडालगांव सुरंग में पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से फंसे श्रमिकों तक पहुंच बनाने के लिए बचाव कर्मी रात भर मलबा हटाने के काम में जुटे हुए हैं. वहीं श्रमिकों तक खाना, पानी और ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

Undefined
उत्तराखंड टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, cm धामी ने लिया जायजा, पाइप से हो रही खाना-पानी और ऑक्सीजन सप्लाई 16

सिलक्यारा में बनाए गए पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, वॉकी-टॉकी के जरिए सुरंग में फंसे लोगों से संपर्क हुआ है और सभी श्रमिक सुरक्षित हैं.

Undefined
उत्तराखंड टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, cm धामी ने लिया जायजा, पाइप से हो रही खाना-पानी और ऑक्सीजन सप्लाई 17

सुरंग में पानी के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. इसी पाइपलाइन के जरिए कंप्रेसर की मदद से दबाव बनाकर श्रमिकों तक खाने के पैकेट भेजे जा रहे हैं.

Undefined
उत्तराखंड टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, cm धामी ने लिया जायजा, पाइप से हो रही खाना-पानी और ऑक्सीजन सप्लाई 18

उत्तरकाशी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए खुदाई करने वाली बड़ी मशीनों की मदद से पानी युक्त मलबा हटाने का काम अविरल जारी है.

Undefined
उत्तराखंड टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, cm धामी ने लिया जायजा, पाइप से हो रही खाना-पानी और ऑक्सीजन सप्लाई 19

पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, अग्निशमन दल, आपातकालीन 108 नंबर, सुरंग का निर्माण करा रही संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड, सीमा सड़क संगठन और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के कर्मचारी मलबा हटाने और सुरंग खोलने के काम में जुटे हुए हैं.

Undefined
उत्तराखंड टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, cm धामी ने लिया जायजा, पाइप से हो रही खाना-पानी और ऑक्सीजन सप्लाई 20

बीते 24 घंटे से ज्यादा समय से राहत और बचाव अभियान जारी है. मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है.

Undefined
उत्तराखंड टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, cm धामी ने लिया जायजा, पाइप से हो रही खाना-पानी और ऑक्सीजन सप्लाई 21

उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार की सुबह अचानक ढह गया था जिससे उसमें 40 श्रमिक फंस गए थे.

Undefined
उत्तराखंड टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, cm धामी ने लिया जायजा, पाइप से हो रही खाना-पानी और ऑक्सीजन सप्लाई 22

सुरंग का जो हिस्सा ढहा है, वह सुरंग के मुहाने से करीब 200 मीटर दूर है. सुरंग का निर्माण कर रही कंपनी नवयुग इंजीनियरिंग लिमिटेड के अनुसार, सुरंग में फंसे मजदूर बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के हैं. (भाषा इनपुट से साभार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें