कोडरमा, झुमरीतिलैया व डोमचांच में निकाय चुनाव का आरक्षण आवंटन तैयार, आयोग को भेजा गया प्रस्ताव

कोडरमा व डोमचांच नगर पंचायत और झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के सभी वार्डों में आरक्षण एवं आवंटन का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इस प्रस्ताव को सत्यापन और अनुमोदन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया है. इस बार बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव होंगे. ऐसे में कुछ सीटों पर समीकरण बदल गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2022 8:32 PM
an image

Jharkhand Local Body Elections: झारखंड के कोडरमा जिला में नगर निकाय चुनाव की तिथियों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन चुनाव की तैयारियां तेज हो गयीं हैं. जिले के कोडरमा व डोमचांच नगर पंचायत और झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के सभी वार्डों में आरक्षण एवं आवंटन का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इस प्रस्ताव को सत्यापन और अनुमोदन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया है. इस बार बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव होंगे. ऐसे में कुछ सीटों पर समीकरण बदल गया है.

डोमचांच नगर पंचायत में आरक्षण की स्थिति

जिला प्रशासन द्वारा वार्ड पार्षद पद के लिए आरक्षण हेतु आयोग को भेजे गये प्रस्ताव के मुताबिक, डोमचांच नगर पंचायत के वार्ड एक, दो, तीन और वार्ड 4 अनारक्षित महिला वार्ड, वार्ड 5 अनारक्षित अन्य, वार्ड 6 अनारक्षित महिला, वार्ड 7 अनारक्षित अन्य, वार्ड 8 अनारक्षित महिला, वार्ड 9, 10, 11, 13 और 14 अनारक्षित अन्य की श्रेणी में रखे गये हैं. सिर्फ वार्ड 12 को अनुसूचित जाति अन्य की श्रेणी में रखा गया है.

Also Read: झारखंड नगर निकाय चुनाव: OBC आरक्षण का मामला फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, चंद्रप्रकाश चौधरी ने दायर की याचिका
कोडरमा नगरपंचायत में कौन-सा वार्ड किसके लिए आरक्षित

इसी तरह कोडरमा नगर पंचायत के वार्ड एक को अनुसूचित जाति अन्य, वार्ड 2 अनारक्षित अन्य, वार्ड 3 अनारक्षित महिला, वार्ड 4 अनारक्षित अन्य, वार्ड 5 अनारक्षित अन्य, वार्ड 6 और 7 अनारक्षित महिला, वार्ड 8 अनारक्षित अन्य, वार्ड 9 अनारक्षित महिला, वार्ड 10 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड 11 अनारक्षित अन्य, वार्ड 12 और 13 अनारक्षित महिला जबकि वार्ड 14 और 15 को अनारक्षित अन्य की श्रेणी में रखा गया है.

झुमरीतिलैया में आरक्षण का है ये प्रस्ताव

झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड एक को अनारक्षित अन्य, वार्ड दो और तीन अनारक्षित महिला, वार्ड 4 अनुसूचित जाति अन्य, वार्ड 5 और 6 अनारक्षित महिला, वार्ड 7 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड 8 अनारक्षित महिला, वार्ड 9, 10, 11 और 12 अनारक्षित अन्य, वार्ड 13 अनारक्षित महिला, वार्ड 14 और 15 अनारक्षित अन्य, वार्ड 16 अनारक्षित महिला, वार्ड 17 अनारक्षित अन्य, वार्ड 18 अनारक्षित महिला, वार्ड 19 अनारक्षित अन्य, वार्ड 20, 21 और 22 अनारक्षित महिला, वार्ड 23 अनारक्षित अन्य, वार्ड 24 अनारक्षित महिला जबकि वार्ड 25, 26 और 28 अनारक्षित अन्य तथा वार्ड 27 को अनुसूचित जाति अन्य की श्रेणी में रखा गया है.

Also Read: बिना OBC आरक्षण के ही झारखंड नगर निकाय चुनाव होगा संपन्न, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
आयोग को भेजा गया है प्रस्ताव : उप निर्वाचन पदाधिकारी

जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी पारसनाथ यादव ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर तीनों नगर निकाय क्षेत्रों के वार्डों का आरक्षण एवं आवंटन का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया है. अभी यह फाइनल नहीं है. आयोग से सत्यापन और अनुमोदन होने के बाद ही फाइनल होगा.

रिपोर्ट- गौतम राणा, कोडरमा बाजार

Exit mobile version