West Bengal : कोलकाता के अधिकतर थानों के प्रभारी बदले…
कोलकाता के आधे से ज्यादा थानों के प्रभारी बदल दिये गये हैं. लालबाजार से जारी नयी तबादले की सूची के मुताबिक 297 उपनिरीक्षकों का विभिन्न जिलों के पुलिस कमिश्नरेट में तबादला हुआ है. कई फेरबदल किये गये है.
कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के विभिन्न थानों में इंस्पेक्टर लेवल पर बड़े स्तर पर तबादला किया गया. महानगर के आधे से ज्यादा थानों के प्रभारी बदल दिये गये हैं. लालबाजार से जारी नयी तबादले की सूची के मुताबिक अब तक चितपुर थाना के प्रभारी रहे संदीप गांगुली को बड़ाबाजार थाना का प्रभारी बनाया गया है. पोस्ता थाने का नया प्रभारी स्वरूप कांति पहाड़ी को बनाया गया है. लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट से इंस्पेक्टर नीलकांत को बहूबाजार थाने का नया प्रभारी बनाया गया है.
संदीप गांगुली होंगे बड़ाबाजार थाना के नये प्रभारी
ओसी गरियाहाट सलील कुमार राय को ओसी शेक्सपियर सरणी थाना, ओसी शेक्सपियर सरणी जयसूर्या मुखर्जी को ओसी जोड़ासांको थाना, ओसी इंटाली मुकेश सिंह को ओसी अलीपुर, ओसी वॉटगंज के अयन भौमिक को पार्क स्ट्रीट का ओसी बनाया गया है. इसके अलावा सेंट्रल डिविजन के ओसी पास सुखेंदु मुखोपाध्याय को ओसी न्यू मार्केट, डीडी के देवल दास को ओसी गिरीश पार्क, ओसी बालीगंज लक्ष्मी नारायण पान को ओसी तालतला, एडिशनल ओसी पूर्व जादवपुर स्नेहाशीष करण को ओसी पूर्व जादवपुर, एडिशनल ओसी मटियाबुर्ज तपन मंडल को ओसी केएलसी.
Also Read: WB : दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर कसा तंज कहा, सीएम की सद्भावना रैली में कोई हिंदू नहीं होगा शामिल
बहूबाजार थाना के प्रभारी बने नीलकांत रॉय
ओसी जादवपुर रामचंद्रन विनोद कुमार को ओसी प्रगति मैदान, एडिशनल ओसी तारातला सरन लामा को ओसी सर्वेपार्क, ओसी बड़ाबाजार सुप्रिय कुमार पाल को ओसी मानिकतला, जोड़ासांको के एडिशनल ओसी तन्मय सामुई को ओसी टेंगरा, जोड़ासांको के अमानुल्ला को ओसी उल्टाडांगा, इंटाली के एडिशनल ओसी देवाशीष नस्कर को ओसी इंटाली, ओसी श्यामपुकुर परितोष भादुरी को ओसी नारकेलडांगा, डीडी के सौम्य ठाकुर को ओसी बड़तल्ला, ओसी नारकेलडांगा अरिंदम भट्टाचार्य को ओसी अम्हर्स्ट स्ट्रीट, ओसी नॉर्थ पोर्ट मनोज झा को ओसी चितपुर, ओसी न्यू अलीपुर सैबाल राय को ओसी जोड़ाबागान,
Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कोलकाता में सद्भावना रैली का किया शुभारंभ
पोस्ता थाना के प्रभारी बने स्वरूप कांति पहाड़ी
ओसी अलीपुर अरूप बनर्जी को ओसी श्यामपुकुर, आइसी कलकत्ता मेडिकल कॉलेज आउटपोस्ट विश्वजीत बानिक को ओसी नॉर्थ पोर्ट, ओसी केएलसी प्रशांत भौमिक को ओसी गार्डनरीच, ओसी अम्हर्स्ट स्ट्रीट पुलक दत्ता को ओसी वॉटगंज, सीआइ बैंकशाॅल कोर्ट अभिजीत मंडल को ओसी वेस्टपोर्ट, ओसी चेतला अतिंद्र मंडल को ओसी इकबालपुर, ओसी रवींद्र सरोवर सत्यजीत कर्मकार को ओसी नदियाल, ओसी इंटाली मुकेश सिंह को ओसी अलीपुर, ओसी उल्टाडांगा सुबर्णा दत्ता चौधरी को ओसी न्यू अलीपुर, ओसी बड़तला देवाशीष दत्ता को ओसी चेतला, ओसी वाटगंज अयन भौमिक को ओसी पार्क स्ट्रीट, ओसी पोस्ता सचिन मंडल को ओसी गरफा, ओसी टेंगरा कांतिमय विश्वास को ओसी लेक, ओसी वेस्ट पोर्ट सत्य प्रकाश उपाध्याय को ओसी करया,
Also Read: West Bengal : राज्यभर में तृणमूल की सद्भावना रैली आज, कोलकाता में ममता बनर्जी करेंगी नेतृत्व
ओसी मानिकतला मृणाल कांति मुखर्जी को सीआई बैंकशाल कोर्ट
सीआइ सियालदह कोर्ट सुमन दे को ओसी गरियाहाट, ओसी पाटुली प्रज्वल मुखर्जी को ओसी बालीगंज, डीडी के सौमेन मुखोपाध्याय को ओसी पाटुली, ओसी तारातल्ला आनंद स्वरूप नायक को ओसी जादवपुर, डीडी के सुशांत कुंडू को ओसी तारातला, ओसी पूर्व जादवपुर मृगांक मोहन दास को ओसी सरसुना, ओसी गार्डनरीच आलोक सरकार को ओसी पर्णश्री, ओसी पर्णश्री देवाशीष चक्रवर्ती को डीडी, ओसी सरसुना सिद्धार्थ चटर्जी को ओसी पास सेंट्रल डिविजन, ओसी गिरीश पार्क जयंत घोष को ईबी, ओसी मानिकतला मृणाल कांति मुखर्जी को सीआई बैंकशाल कोर्ट, ओसी नदियाल मयुखमय राय को डीडी में, ओसी सर्वेपार्क तीर्थंकर दे को आइसी मेडिकल कॉलेज और ओसी गरफा, प्रलय भट्टाचार्य को ओसी रवींद्र सरोवर बनाया गया है.