5.18 करोड़ की लागत से बनेगा अधिकारी और कर्मचारी का आवास, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया शिलान्यास
गाबाद प्रखंड परिसर में अधिकारी, कर्मचारी व अन्य कर्मियों के लिए आवास निर्माण होगा. शुक्रवार को गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने इसका शिलान्यास शनिवार को किया.
बेंगाबाद : बेंगाबाद प्रखंड परिसर में अधिकारी, कर्मचारी व अन्य कर्मियों के लिए आवास निर्माण होगा. शुक्रवार को गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने इसका शिलान्यास शनिवार को किया. 5.18 करोड़ की लागत से ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल इसका निर्माण करेगी. संवेदक बंटी सिंह से विभाग ने एक साल में काम पूरा करने का करार किया है. इस दौरान जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया. विधायक श्री अहमद ने कहा कि क्षेत्र के विकास में हेमंत सरकार लगातार काम कर रही है. आलम यह है कि पूछना पड़ रहा है की किस गांव में अब भी पुल पुलिया नहीं है. वर्षों से उपेक्षित गांवों में भी विकास का काम हुआ है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से बेंगाबाद में अधिकारी-कर्मचारी आवास निर्माण की मांग रखी थी, जो आज धरातल पर उतरता दिख रहा है. समय पर निर्माण हो ताकि, वह इसका उद्घाटन कर क्षेत्र की जनता को एक और तोहफा दे सकें.
राज्य का विकास रोकने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार
विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य का विकास रोकने की कोशिश कर रही है. जिस इडी का सहारा केंद्र सरकार ले रही है, वह कितने ईमानदार हैं, इसका भी खुलासा हो चुका है. इडी के अधिकारी भी घूस लेते पकड़ा गया है. जांच एजेंसी ही देश में भ्रष्टाचार व घूसखोरी में लिप्त है. रुकावट के बावजूद राज्य सरकार जनहित में कार्य कर रही है. जिप अध्यक्ष मुनिया देवी से उन्होंने जिप मद से प्रखंड परिसर में पीसीसी पथ बनाने का आग्रह किया. जिप अध्यक्ष मुनिया देवी सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रमुख मीणा देवी, उपप्रमुख सबा अंजुम, बीस सूत्री अध्यक्ष नुनूराम किस्कू, उपाध्यक्ष नीलकंठ मंडल, मो शमीम, जैनुल अंसारी, विजय सिंह आदि ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी आवास बनने से जनता को काफी लाभ होगा. अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सहूलियत होगी. वह मुख्यालय में रहकर जनता का काम करेंगे. बीडीओ निशा कुमारी व सीओ राजेश डुगडुग ने आगामी 15 नवंबर से शुरू हो रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेकर कल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेने की अपील की.
Also Read: झारखंड : झामुमो जिला समिति की बैठक, चुनावों का वर्ष है 2024, तैयार रहें कार्यकर्ता