Loading election data...

आगरा: कॉलोनी में जलभराव की समस्या से रहवासियों में आक्रोश, बदबूदार पानी में बैठकर किया धरना-प्रदर्शन

आगरा में राहुल नगर के निवासियों ने नगर निगम और डूडा अधिकारियों पर लापरवाही और जलभराव व गंदे पानी की समस्या को अनदेखा करने का आरोप लगाया है. क्षेत्रीय लोगों ने पूर्व पार्षद के साथ गंदे पानी में बैठकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2023 5:17 PM

Agra News: आगरा स्मार्ट सिटी की योजना को नगर निगम के अधिकारियों द्वारा पलीता लग रहा है. शहर के जगदीशपूरा क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है. यहां के राहुल नगर के निवासियों ने नगर निगम और डूडा अधिकारियों पर लापरवाही और क्षेत्र में मौजूद जलभराव व गंदे पानी की समस्या को अनदेखा करने का आरोप लगाया है. क्षेत्रीय लोगों ने पूर्व पार्षद के साथ गंदे पानी में बैठकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की है.


तीन सालों में कई बार हुई अधिकारियों से शिकायत

दरअसल, जगदीशपूरा थाना क्षेत्र में राहुल नगर के रहने वाले लोगों ने बदबूदार पानी व जल भराव की समस्या का नगर निगम में कई बार शिकायत की थी. पूर्व पार्षद ने भी इस परेशानी से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया था. लेकिन करीब 3 सालों से क्षेत्र में यह समस्या बनी हुई है. इसके बाद आखिरकार क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम की आंखें खोलने के लिए एक अजीब तरह का विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

राहुल नगर के क्षेत्रीय लोग पूर्व पार्षद श्यामवीर सिंह के नेतृत्व में सड़कों पर भरे गंदे पानी में बैठ गए. और नगर निगम और डूडा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. गंदे और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक नगर निगम हमारी समस्या दूर नहीं करेगा. हम इसी तरह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

क्षेत्र के लोग पूर्व पार्षद के साथ गंदे और बदबूदार पानी में अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बैठे हुए हैं. उनके हाथों में तमाम तरह के नारे लिखे हुए पर्चे मौजूद हैं. पर्चों पर लिखा है. “नगर निगम अधिकारी राहुल नगर में रहकर दिखाओ, नहीं तो कुर्सी छोड़ो, शहर बचाओ” “डूडा मुर्दाबाद” “नगर निगम मुर्दाबाद”.

Also Read: PHOTOS: यूपी के आगरा में है दुनिया का सबसे बड़ा भालू संरक्षण केंद्र, यहां देखिए तस्वीरें
पूर्व पार्षद श्यामवीर सिंह ने बताई यह बात

क्षेत्र के पूर्व पार्षद श्यामवीर सिंह ने बताया कि जब वह पार्षद थे तो उन्होंने कई बार नगर निगम को क्षेत्र की समस्या के बारे में अवगत कराया. लेकिन नगर निगम में कोई भी सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि नगर निगम ने जो नालियां यहां पर बनाई है. उनका सही से निर्माण नहीं किया गया है. जिसकी वजह से नाली में भरा हुआ पानी बैक मार जाता है और लोगों के घर में व क्षेत्र की गलियों में भर जाता है. जिसकी वजह से लोगों का बदबू के बीच जीना मुश्किल हो गया है. पूर्व पार्षद ने बताया कि वर्तमान के पार्षद भी इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं. लेकिन नगर निगम के अधिकारी विपक्ष के एजेंट बनकर बैठे हुए हैं और उनकी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे.

Also Read: PHOTOS: IRCTC का आगरा टूर पैकेज 16 अक्टूबर से होगा शुरू, सिर्फ 1 दिन में करें ताजमहल समेत इन जगहों का दीदार

Next Article

Exit mobile version