सात जुलाई को गोरखपुरवासियों को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM मोदी के दौरे से पहले सीएम ने लिया जायजा

प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में सम्मिलित होंगे. इसके साथ ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2023 8:07 PM

गोरखपुर. सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सम्मिलित होने गोरखपुर आ रहें हैं. जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एनेक्सी भवन में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर स्वागत की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित की गई थी. इस बैठक में भाजपा गोरखपुर जिला महानगर के मंडल अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष और गोरखपुर नगर निगम के भाजपा के पार्षद शामिल रहें.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में सम्मिलित होंगे. इसके साथ ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर को बहुत कुछ दिया है. करीब 3 दशक तक बंद खाद कारखाने को चलवाया, गोरखपुर में एम्स की स्थापना कराई. वायुयान की सुविधा में काफी बढ़ोतरी की सौगात देकर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित अन्य शहरों के लिए आवागमन आसान किया.

सीएम ने स्वागत कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया

योगी आदित्यनाथ ने कहां की पीएम मोदी 7 जुलाई को दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सम्मिलित होने गोरखपुर आ रहे हैं. ऐसे में गोरखपुर की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का सुनहरा अवसर मिला है. मुख्यमंत्री ने गोरखपुर महानगर के भाजपा टीम को स्वच्छता और स्वागत कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि नगर निगम तो शहर की सफाई करेगा ही भाजपा के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, महापौर और पार्षद भी स्वच्छ गोरखपुर के अभियान से अपने को जोड़े. उन्होंने कहा कि शहर में प्रधानमंत्री का 65 से 70 स्थानों पर स्वागत होना है इसके लिए अलग-अलग टोली बनाए.

सीएम योगी का दिशा-निर्देश

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहां की पीएम के आगमन पर प्रशासन और पुलिस से तालमेल बनाए रखें और अनुशासन पर जोर दें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ की अनुमति नहीं होगी. बैरीकेडिंग के बाहर या दूर से ही अभिवादन करें. उन्होंने कहा कि इस दिन बारिश भी हो सकती है लेकिन स्वागत की तैयारी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर स्थित गीता प्रेस को 2021-22 का गांधी शांति पुरस्कार मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है. गीता प्रेस में 100 साल से धार्मिक पुस्तकों का प्रकाशन हो रहा है. गांधी शांति पुरस्कार मिलने से गोरखपुर की इस धरोहर को मान्यता मिली है.

Also Read: लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल के पास अचानक गड्ढे में चली गई कार, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कही ये बात
प्रधानमंत्री के आगमन तैयारी

ऐसे ही अपने शहर गोरखपुर में प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर गोरखपुर स्वच्छ और सुंदर दिखें, इसके लिए हर कोशिश होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने इसके लिए 5 और 6 जुलाई को विशेष स्वच्छता अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के अवसर पर बहुत से विशेष लोग गोरखपुर शहर में आएंगे. वह सभी गोरखपुर के बारे में अच्छा संदेश लेकर जाए, इसके लिए हर कोशिश होनी चाहिए.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version