साहिबगंज नगर क्षेत्र में यातायात की समस्या, सड़क सुरक्षा एवं जनहित को देखते हुए जाम से छुटकारा दिलाने के लिए वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए साहिबगंज नगर परिषद नगर 10 स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाने की प्रक्रिया में जुट गयी है. बनने वाले पार्किंग स्थलों का चयन भी नगर परिषद के द्वारा कर लिया गया है. नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद चयनित 10 पार्किंग स्थलों को सुसज्जित करने के लिए एक सप्ताह के अंदर टेंडर निकालने की तैयारी में जुटा है. नगर परिषद की मानें तो दो से तीन माह में चयनित 10 स्थलों पर पार्किंग स्थल बना कर तैयार कर लेने का लक्ष्य रख कार्य में जुटा है.
इन स्थानों पर बनेगा पार्किंग स्थल
जिरवाबाड़ी पुलिस लाइन बाउंड्री के पास.
व्यवहार न्यायालय के सामने.
पूर्वी फाटक स्थित राज्य कर कार्यालय के पास.
पटेल चौक सब्जी मंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास.
नगर परिषद कार्यालय के सामने.
होटल कलिंगा के सामने
साहिबगंज महाविद्यालय के सामने एसपीएस प्लांट के पास.
सूर्या सुपर हॉस्पिटल के सामने.
सब्जी मंडी स्थित वी-बाजार के सामने
बिजली ऑफिस के सामने
सड़क सुरक्षा से संबंधित वरीय पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश पर नगर परिषद नगर परिषद क्षेत्र के 10 चिंहित स्थलों पर वाहन पार्किंग स्थल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एक सप्ताह के अंदर टेंडर निकाला जायेगा. सभी पार्किंग स्थल में पेपर ब्लॉक व रेलिंग लगाने का कार्य किया जायेगा. नगर में 10 पार्किंग स्थल बन जाने से यातायात की सुगम व्यवस्था हो जायेगी.
सोमा खंडैत, कार्यपालक पदाधिकारी, नप