आगरा में सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान ने पत्नी के सीने में उतार दीं सात गोलियां, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत
तहरीर नहीं मिलने के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, वह आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों का पता लगा रही है.
आगरा.सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान ने मंगलवार को पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. उसने एक के बाद एक सात गोली मारी और घर से निकल कर परिचितों के पास चला गया.परिचितों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी, पुलिस आरोपी रिटायर्ड जवान को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. यह घटना आगरा के थाना सदर के सैनिक नगर स्थित दुर्गा नगर की है.थाना सदर प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि पति द्वारा पत्नी की हत्या के मामले में कार्रवाई की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
घर में बहू और पत्नी के अलावा नहीं था कोई
सीआरपीएफ के जवान महेंद्र सिंह राठौर ने वीआरएस लिया था. वीआरएस लेने के बाद वह एक बैंक में गार्ड की नौकरी कर रहा था. महेंद्र सिंह के दो बेटे हैं जिसमें एक शादीशुदा है. दूसरा बेटा छोटा है. बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह के बड़े बेटे का एक्सीडेंट हो गया था, छोटा बेटा बड़े भाई को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गया था. इस दौरान बड़े बेटे की पत्नी मकान की दूसरी मंजिल स्थित कमरे में काम कर रही थी. इसी दौरान महेंद्र सिंह राठौर ने पत्नी के ऊपर बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उसने सात राउंड फायर किए.
मोहल्ला के लोग पहुंचे तो अंदर से बंद मिला दरवाजा
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए. घर का दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से कोई भी अंदर नहीं आ पाया. कुछ देर बाद आरोपी महेंद्र सिंह घर का दरवाजा खोलकर बाइक लेकर भाग निकला. परिचितों के पास पहुंचकर हत्या की जानकारी दी. परिचितों ने पुलिस बुलाकर महेंद्र सिंह को उनके सुपुर्द कर दिया है.