नोएडा: रिटायर्ड IAS ने महिला को लिफ्ट में डॉग ले जाने पर रोका, दोनों के बीच हुआ जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
नोएडा में एक महिला और रिटायर्ड आईएएस के बीच कुत्ते को लेकर विवाद हो गया. महिला के लिफ्ट में बाहर नहीं निकलने पर रिटायर्ड आईएएस गुस्से से आग-बबूला हो गए. महिला द्वारा वीडियो बनाने पर विवाद और बढ़ता चला गया. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई.
यूपी के नोएडा में फिर लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर विवाद हो गया. इस बार रिटायर्ड आईएएस और महिला के बीच मारपीट हुई है. ये मामला नोएडा के सेक्टर-108 के पार्क लॉरिएट सोसाइटी का है. यहां रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने महिला को अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट में जाने पर रोका तो वह गुस्से से आग-बबूला हो गई. जब रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो यह विवाद और बढ़ता चला गया. महिला ने रिटायर्ड आईएएस से उनका मोबाइल छीन लेती है. इससे विवाद और बढ़ जाता है. रिटायर्ड आईएएस महिला को एक के बाद कई थप्पड़ जड़ते हैं.
नोएडा में रिटायर्ड आईएएस और महिला के बीच लिफ्ट में कुत्ता ले जाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई. pic.twitter.com/02KjtJJ2Dd
— Sandeep Kumar Mishra (@RT_Sandeep) October 31, 2023
रिटायर्ड आईएएस ने जिस महिला को थप्पड़ मारा, थोड़ी देर में उसका पति आता है. वह भी रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट करता है. आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को किसी तरह छुड़ाया. वहीं यह सारी घटना CCTV में कैद हो गई. विवाद शांत नहीं हुआ तो पुलिस बुलानी पड़ी. घटना की सूचना कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस को दी जाती है. पुलिस वीडियो की जांच करती है. जांच में दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट दिख रही है. हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने लिखित में समझौता कर लिया. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है. बता दें कि नोएडा में लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने पर विवाद के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. नोएडा प्राधिकरण ने डॉग पॉलिसी लागू की है. इसके तहत यदि लिफ्ट में डॉग को ले जाना है तो मुंह पर मजाल यानी जाली मास्क होना जरूरी है.