Aligarh News: ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में लग रहे रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप, जानें वजह

अलीगढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने का अभियान शुरू हुआ है. यह अभियान कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों को कम करने के लिए चलाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2021 8:11 PM

Aligarh News: ठंड के बढ़ने के साथ-साथ तड़के सुबह और रात्रि में कोहरे से होने वाले हादसों को कम करने के लिए अलीगढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने का अभियान शुरू हुआ है. परिवहन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर लाल रंग के रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाये.

30 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में लगवाए रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप

शीत ऋतु में कोहरे से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन फरीदउद्दीन ने मण्डी समिति, धनीपुर में ट्रैक्टर-ट्रालियों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाये जाने का अभियान चलाया. अभियान में 30 ट्रैक्टर-ट्रालियों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाये गये. साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के चालकों को अपनी ट्रॉलियों में लाल रंग के रेट्रो-रिफ्लेक्टिव लगाये जाने के महत्व के बारे में जानकारी भी दी. इसी क्रम में उन्हें शीत ऋतु में कोहरे के दृष्टिगत दृश्यता कम हो जाने के कारण तेज गति से वाहन न चलाने एवं अपनी लेन में ही धीमी गति से और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिये जागरूक किया.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 22 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट, इन्होंने किया नामांकन
कोहरे में इन बातों का रखें ध्यान

  • जरूरी न हो तो कोहरे में यात्रा न करें.

  • कोहरे में अपने वाहन को धीमी गति से चलायें.

  • अपनी खिड़की के शीशे थोड़ा खुला रखें. हल्का हीटर चलाकर उसकी हवा विंडस्क्रीन की ओर कर दें, इससे विंडस्क्रीन साफ रहेगी.

  • अपने वाहन की हेडलाइट को ‘लो बीम’ पर रखें.

  • अपने वाहन के आगे और पीछे के इंडीकेटर को जलते बुझते रखें.

  • स्टीरियो या एफ.एम. को बन्द रखें.

  • अपने वाहन के आगे एवं पीछे चल रहे वाहनों से एक निश्चित दूरी बनाये रखें. आवश्यकता पड़ने पर ब्रेक को धीरे लगायें.

  • ओवरटेक न करें.

  • सड़क के बीच में खड़े खराब वाहनों व सड़क किनारे पार्क किये गये वाहनों से सावधान रहें.

  • कोहरे के कारण अक्सर दृष्टिभ्रम हो जाता है, इसलिए अपने वाहन की गति कम रखते हुये सड़क के बायें किनारे के सहारे चलें. सड़क के बीच में कदापि न चले.

  • शहरी क्षेत्र जहां डिवाइडर हों, वहां डिवाइडर के सहारे चलें.

  • एक्सप्रेस-वे पर अपनी निर्धारित लेन में ही चलें.

  • यदि दिन में कोहरा हो तो दिन में भी हेड लाइट जलाकर ही चलें.

  • अपने वाहन के पीछे लाल रेट्रो रिफ्लक्टिव टेप अवश्य लगवायें.

  • व्यवसायिक वाहनों में आगे सफेद व पीछे लाल रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाएं.

Also Read: UP Election 2022: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा 20 दिसंबर को अलीगढ़ में करेगी नगर भ्रमण, रूट तय

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version