Loading election data...

कांग्रेस की समीक्षा बैठक, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा लोगों में पार्टी के प्रति जगा है विश्वास

कांग्रेस की गोमिया विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को गोमिया स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता गिरिडीह लोकसभा समन्वय समिति के संयोजक ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2023 11:31 AM

प्रतिनिधि, गोमिया : कांग्रेस की गोमिया विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को गोमिया स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता गिरिडीह लोकसभा समन्वय समिति के संयोजक ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह गिरिडीह समन्वय समिति के प्रभारी शहजादा अनवर, प्रदेश महासचिव और बोकारो जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह, प्रदेश सचिव इसराफिल अंसारी, जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता, जिला महासचिव रामकिशुन रविदास, गोमिया प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे.

ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने संगठन सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग चार हजार किमी (लगभग 150 दिनों) की भारत जोड़ो यात्रा कर देश में प्रेम, भाईचारा और सद्भावना का संदेश दिया है. लोगों को देश के प्रति जागरूक किया. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है. अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना कर भय का माहौल पैदा कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है. देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. कहा कि लोगों का कांग्रेस के प्रति विश्वास जगा है और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है. अनुशासन में रहते हुए पूरी तन्मयता और एकजुटता के साथ गिरिडीह लोकसभा के सभी प्रखंड, नगर, पंचायत, वार्ड व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत व धारदार बनाने का आह्वान किया. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी कांग्रेसजनों को एकजुटता के साथ पार्टी की जीत सुनिश्चित करना है.

किसने क्या कहा

शहजादा अनवर ने कहा कि राज्य के सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनौती को देखते हुए एकजुटता के साथ संगठन को चुस्त-दुरुस्त करना है. बूथ से पंचायत तक संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्र में को-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है. एकजुटता के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.

उमेश गुप्ता ने कहा कि मिशन 2024 लोकसभा चुनाव के तहत सभी कांग्रेसजनों से तैयारी में जुट जाना है. गिरिडीह लोकसभा में संगठन को मजबूत व धारदार बनाने की दिशा में हम सभी को एकजुटता के साथ चुनाव की तैयारी में जुट जाने की दरकार है. 2024 के लोस चुनाव में इंडिया गठबंधन को जीत दिलाने का आह्वान किया.

विजय कुमार सिंह ने कहा कि मिशन 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी कांग्रेसजनों से एकजुटता के साथ चुनाव तैयारी में जुट जाना है और कांग्रेस को जीत दिलाना है.

Also Read: धनबाद की सभी पंचायतों में शुरू होगी ममता वाहन सेवा, स्वास्थ्य विभाग ने निकाला टेंडर

Next Article

Exit mobile version