UP विधानसभा चुनाव में हार पर कांग्रेस का मंथन; दिल्ली बुलाए गए अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के कैंडिडेट

अलीगढ़ जिले की 7 विधानसभाओं पर ही नहीं, अलीगढ़ मंडल में अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज की कुल मिलाकर 17 विधानसभा में कांग्रेस को करारी हार मिली थी. हार की समीक्षा करने के लिए 21 अप्रैल को नई दिल्ली में समीक्षा करने के लिए सभी प्रत्याशियों समेत पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2022 4:48 PM
an image

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज जिलों की 17 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की करारी हार पर समीक्षा 21 अप्रैल को नई दिल्ली में होगी. समीक्षा में हारे प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है. 21 अप्रैल को हाथरस की समीक्षा सुबह 9 बजे, एटा की सुबह 10 बजे, कासगंज की शाम 4 बजे और अलीगढ़ की शाम 5 बजे होगी.

17 विधानसभा में कांग्रेस को करारी हार मिली

अलीगढ़ जिले की 7 विधानसभाओं पर ही नहीं, अलीगढ़ मंडल में अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज की कुल मिलाकर 17 विधानसभा में कांग्रेस को करारी हार मिली थी. हार की समीक्षा करने के लिए 21 अप्रैल को नई दिल्ली में समीक्षा करने के लिए सभी प्रत्याशियों समेत पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है. 21 अप्रैल को हाथरस की समीक्षा सुबह 9 बजे, एटा की सुबह 10 बजे, कासगंज की शाम 4 बजे और अलीगढ़ की शाम 5 बजे होगी.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में फोन नहीं उठने पर 16 चौकियों पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बैठाई जांच, जानें मामला
समीक्षा करने के लिए ये बुलाए गए…

कांग्रेस के हार की समीक्षा करने की लिए हाईकमान ने राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को अधिकृत किया है. समीक्षा बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता, प्रदेश के अध्यक्ष व पदाधिकारी, नेता विधानमंडल दल, विधान परिषद दल, प्रदेश कमेटी के फ्रंटल संगठन विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, जिला व शहर कमेटी के अध्यक्ष, समस्त प्रत्याशियों को बुलाया गया है. नई दिल्ली में समीक्षा के बाद आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. जिसके बाद कॉन्ग्रेस लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी शुरू कर देगी.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में पुलिस से हाथापाई कर वारंटी को छुड़ा ले गए ग्रामीण, 7 हिरासत में, तेज हुई धरपकड़
मिले गिने-चुने वोट…

अलीगढ़ की 7 विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके. कांग्रेस को 7 विधानसभाओं में 30 हजार से कुछ ज्यादा वोट ही मिले.

  • अलीगढ़ शहर में 2292 वोट

  • कोल में 15550 वोट

  • अतरौली में 1331 वोट

  • छर्रा में 1792 वोट

  • खैर में 1514 वोट

  • इगलास में 7797 वोट

  • बरौली में 2377 वोट

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Exit mobile version