21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : कोलकर्मियों का रिवाइज एचआरए जून 2023 से लागू, कोल इंडिया ने जारी अधिसूचना

कंपनी का लक्ष्य 1.33 लाख टन उत्पादन व 1.42 हजार टन कोयला डिस्पैच का था. इतना ही नहीं बीसीसीएल 24 रैक कोयला डिस्पैच के लक्ष्य के मुकाबले 15 रैक कोयला ही डिस्पैच कर सकी है.

धनबाद : राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता (एनसीडब्ल्यूए-11) के तहत कोलकर्मियों के रिवाइज ‘हाउस रेंट अलाउंस’ (एचआरए) एक जून 2023 से लागू होगा. इस आलोक में शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक कोलकर्मियों के एचआरए में संशोधन को लेकर 14 जनवरी 2023 को दिल्ली में जेबीसीसीआइ-11 की मानकीकरण समिति की पहली बैठक में चर्चा की गई थी. इसमें निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्रों में कर्मचारियों को एचआरए का भुगतान एनसीडब्ल्यूए-11 के संशोधित आधार पर जून 2023 से किया जायेगा. यदि कोई कंपनी क्वार्टर कर्मचारी या उसके पति या पत्नी को आवंटित किया गया है, जहां वे दोनों हैं. एक ही स्थान पर तैनात होने पर वह एचआरए के हकदार नहीं होंगे. कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये गये आवास के अलावा किसी अन्य स्थान पर पति-पत्नी के एक साथ रहने की स्थिति में पति/पत्नी में से केवल एक ही एचआरए के भुगतान का हकदार होगा.


बारिस का असर, आधा हुआ बीसीसीएल में कोयले का उत्पादन-डिस्पैच

मिचौंग का असर धनबाद बीसीसीएल के कोयला उत्पादन पर भी पड़ा है. दो दिनों तक हुई रूक-रूक के बारिश के कारण बीसीसीएल में कोयले का उत्पादन व डिस्पैच आधा हो गया है. वर्तमान में बीसीसीएल जहां हर दिन औसतन 1.30 हजार टन उत्पादन व डिस्पैच कर रही है. वहीं गुरुवार को बीसीसीएल ने 74.30 हजार टन उत्पादन व 74.60 हजार टन कोयला डिस्पैच किया है. जबकि कंपनी का लक्ष्य 1.33 लाख टन उत्पादन व 1.42 हजार टन कोयला डिस्पैच का था. इतना ही नहीं बीसीसीएल 24 रैक कोयला डिस्पैच के लक्ष्य के मुकाबले 15 रैक कोयला ही डिस्पैच कर सकी है.

Also Read: धनबाद : ‘एक बिलियन टन’ कोयला उत्पादन के लिए मिशन मोड में कोल इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें