Loading election data...

बंगाल चुनाव से पहले चुनाव आयोग के उपायुक्त सुदीप जैन को हटाया जाये, तृणमूल कांग्रेस की मांग

लोकसभा चुनाव के दौरान भी सुदीप जैन ने पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की थी. सौगत राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता को तकलीफ देने के लिए ही राज्य में 8 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्री जैन ने गलत तथ्य चुनाव आयोग को दिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2021 3:51 PM
an image

कोलकाता : चुनाव आयोग के उपायुक्त सुदीप जैन को उनके पद से हटाया जाये. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने यह मांग की है. तृणमूल सांसद सौगत राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह मांग की है. सौगत राय ने सुदीप जैन पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

श्री राय ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी सुदीप जैन ने पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की थी. सौगत राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता को तकलीफ देने के लिए ही राज्य में 8 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्री जैन ने गलत तथ्य चुनाव आयोग को दिये.

तृणमूल नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब कोलकाता में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ा गया था, उस वक्त भी सुदीप जैन ने गलत रिपोर्ट दी थी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर तृणमूल कांग्रेस को दो दिन तक प्रचार करने से रोका गया था. मूर्ति तोड़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Also Read: उप-चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने की बंगाल चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, कानून-व्यवस्था को बताया खराब

सौगत राय ने संवाददाताओं को बताया कि तृणमूल कांग्रेस ने सुदीप जैन को हटाने की मांग करते हुए एक चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें कहा है कि सुदीप जैन निष्पक्ष काम नहीं कर रहे हैं. वह एक पार्टी के प्रभाव में हैं और उसको फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.

Also Read: पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 की तैयारियों का जायजा लेने 3 दिन की यात्रा पर आयेंगे उप-निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version