11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार प्रिंस खान, उसके भाई गोपी खान समेत झारखंड के सात अपराधियों पर इनाम घोषित

प्रिंस खान और उसके भाई गोपी खान समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में सक्रिय सात चर्चित अपराधियों के खिलाफ डीजीपी ने इनाम की घोषणा की है. सभी पुलिस की नजर में फरार चल रहे हैं और पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

प्रिंस खान और उसके भाई गोपी खान समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में सक्रिय सात चर्चित अपराधियों के खिलाफ डीजीपी ने इनाम की घोषणा की है. सभी पुलिस की नजर में फरार चल रहे हैं और पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वर्तमान समय में फरार रहते हुए भी ये घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इनके खिलाफ सूचना मिल सके, इसलिए इनाम जारी किया गया है. इनाम की यह राशि अगले एक साल अर्थात 20 दिसंबर 2024 तक के लिए वैध होगी. सबसे अधिक इनाम 50 हजार रुपये वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान पर रखा गया है, जबकि उसके फरार भाई गोपी खान पर 40 हजार रुपये का इनाम है. इसके अलावा राज्य के कई अपराधियों के खिलाफ भी इनाम की घोषणा की गयी है. प्रिंस खान के खिलाफ धनबाद के विभिन्न थानाें में 50 मामले दर्ज हैं. इनमें से लगभग 35 मामले सिर्फ बैंक मोड़ थाना में ही दर्ज है. गोविंदपुर, कतरास, धनबाद, सरायढेला व अन्य थानाें में भी प्रिंस के खिलाफ मामले दर्ज हैं. गोपी खान पर 23 मामले दर्ज हैं.

नन्हे हत्याकांड के बाद फरार हैं प्रिंस-गोपी

नया बाजार निवासी नन्हे खान की हत्या 24 नवंबर 2021 को वासेपुर में कर दी गयी थी. इस घटना में प्रिंस खान के पूरे कुनबे का नाम आया था. हत्याकांड के बाद से प्रिंस खान और उसका भाई गोपी खान फरार है. फरारी के बाद भी धनबाद के व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी मांगने, फायरिंग व जानलेवा हमला करवाने में प्रिंस का नाम लगातार आता रहा है.

किस अपराधी पर कितना इनाम

अपराधी- पता- इनाम- कुल केस

  • प्रिंस खान – वासेपुर रोड- 50 हजार- 50

  • गोपी खान – वासेपुर रोड- 40 हजार- 23

  • डब्लू सिंह – भवनी नगर पलामू- 40 हजार- 40

  • छोटू सिंह- काशीडीह जमशेदपुर- 40 हजार- 12

  • बबलू ठाकुर – पतरातू जयनगर- 25 हजार- 10

  • विकास साव- पतरातू बाजार- 25 हजार- 10

  • गोविंद राय – न्यू बगीचा कॉलोनी रामगढ़- 25 हजार- 07

Also Read: धनबाद : वेंडर डेवलपमेंट सह औद्योगिक प्रदर्शनी आज से, 100 से अधिक उद्यमी होंगे शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें