29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या महेश भट्ट के कहने पर रिया ने खत्म किया था सुशांत संग रिश्ता? वॉट्सऐप चैट वायरल

Rhea Chakraborty and mahesh bhatt whatsapp chat : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में है. अब सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच चुकी है. इस बीच रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का एक वॉट्सऐप चैट मीडिया में वायरल हो रहा है. ये चैट 8 जून का है, जिस दिन रिया ने सुशांत का घर छोड़ा था. इस चैट में रिया ने महेश भट्ट से सुशांत के साथ रिलेशनशिप पर बात की थी.

Rhea Chakraborty and mahesh bhatt whatsapp chat : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में है. अब सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच चुकी है. इस बीच रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का एक वॉट्सऐप चैट मीडिया में वायरल हो रहा है. ये चैट 8 जून का है, जिस दिन रिया ने सुशांत का घर छोड़ा था. इस चैट में रिया ने महेश भट्ट से सुशांत के साथ रिलेशनशिप पर बात की थी.

महेश भट्ट और रिया की वॉट्सऐप चैट को इंडिया टुडे ने शेयर किया है. इस चैट के सामने आने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने खुद ही सुशांत सिंह राजपूत से रिश्ता तोड़ा था. 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को मैसेज कर लिखा था, “आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और एक शांति के साथ. आपके साथ आखिरी बातचीत ने मेरी आंखे खोल दी थीं. आप मेरे एंजेल हैं. आप तब भी थे और आज भी हैं.” बता दें कि आयशा महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जलेबी’ में निभाए रिया चक्रवर्ती के कैरेक्टर का नाम था.

महेश भट्ट ने रिया को जवाब देते हुए लिखा, “अब पीछे मुड़कर मत देखना. अपने पिता को मेरा प्यार देना. अब वो काफी खुश होंगे.” इस पर रिया महेश भट्ट को धन्यवाद देते हुए कहती हैं, ‘आप मेरी जिंदगी में भगवान की तरह हैं. कुछ हिम्मत मिली है, और आपने फोन पर मेरे पिताजी के बारे में जो कुछ कहा था, उसने मुझे उनके लिए मजबूत होने के लिए प्रेरित किया. हमेशा इतने प्यारे और स्पेशल होने के लिए मेरे पिता ने आपको शुक्रिया कहा है.’

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत केस: इन एक्सपर्ट टीम के साथ मुंबई पहुंची CBI, जानिए किन 5 लोगों से सबसे पहले होगी पूछताछ

रिया चक्रवर्ती मैसेज में लिखती है, किस्मत का शुक्रिया, जो उसने मुझे आपसे मिला दिया. आप सही हैं. हमारे रास्ते इस दिन के लिए ही मिले थे. सिर्फ एक फिल्म के लिए नहीं, बल्कि कुछ बहुत अलग है. आपका कहा एक-एक शब्द मेरे दिमाग में गूंजता है और आपके असीमित प्यार का गहरा प्रभाव महसूस होता है. इसके जवाब में वो लिखते है, हां, हां, हां. अगर मैं काम न आ सका तो मेरे होने का कोई मतलब नहीं है.

वहीं, एक मैसेज में रिया लिखती है, “आपने फिर मुझे आजाद किया है, आप मेरी जिंदगी में भगवान की तरह हैं. वहीं महेश भट्ट भी रिया को अपनी बेटी समान बता रहे हैं. वे रिया की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने इतनी हिम्मत दिखाई.”

गौरतलब है कि अभी तक ऐसा कहा जा रहा था कि सुशांत के कहने पर 8 जून को रिया ने उनका घर छोड़ा था. रिया ने अपने बयानों में ये भी कहा है कि वो ऐसा कर खुश नहीं थी. उस समय सुशांत की बहन मीतू सिंह का उनके घर आना कारण बताया गया था. लेकिन अब जो रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट लीक हुई है, वो कुछ और ही कहानी बताती है. इससे पता चलता है कि उन्होंने खुद ही सुशांत को छोड़ा था और वो सुशांत संग खुश भी नहीं थीं.

Also Read: Bhabhiji Ghar Par Hain: अब ‘भाभी जी’ में नहीं दिखेंगी ‘अनीता भाभी’, एक्ट्रेस ने इस वजह से शो को कहा अलविदा

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें