Loading election data...

Sushant Singh Rajput Death: रिया चक्रवर्ती ने साझा किया सुशांत का ‘लिखित नोट’, किया ये दावा

rhea chakraborty shares sushant singh rajput handwritten note: अभिनेता सुशांत सिह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इस मामले में रिया से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को आठ घंटे तक पूछताछ की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2020 5:28 PM
an image

Sushant Singh Rajput handwritten note: अभिनेता सुशांत सिह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इस मामले में रिया से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को आठ घंटे तक पूछताछ की है. अब रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंद (Satish Maneshinde) ने सुशांत के हाथों लिखा एक ‘आभार नोट’ की तस्वीर शेयर की है. सुशांत ने रिया की नोटबुक में अपनी जिंदगी में रिया और उनके परिवार की उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया है.

नोट में लिखे नामों पर स्पष्टीकरण देते हुए रिया ने लिखा, यह सुशांत की लिखावट है, लिलू शोबिक है, बेबू मैं हूं, सर मेरे डैड हैं, मैम मेरी मां हैं और फज उनका डॉगी है.’ अभिनेत्री ने ‘छीछोरे’ लिखा अभिनेता के सिपर भी शेयर किया है. रिया ने दावा किया है कि उनके पास सुशांत की एकमात्र संपत्ति यही है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है.

Sushant singh rajput death: रिया चक्रवर्ती ने साझा किया सुशांत का 'लिखित नोट', किया ये दावा 2

सुशांत के पैसे को हड़पने के लिए सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उसे मरने के लिए किया मजबूर

सुप्रीम कोर्ट में सुशांत की मौत के मामले में बिहार पुलिस ने शुक्रवार को हलफनामा दायर कर अब तक हुई जांच के बारे में जानकारी दी. 28 पेज के इस हलफनामे को पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने दायर किया है. इससे पहले इस मामले में एकत्र किये गये सभी तथ्यों और जांच रिपोर्ट को लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय समेत अन्य सभी अधिकारियों की अहम बैठक हुई. इस दौरान हलफनामे के अंतिम प्रारूप पर मंथन करने के बाद इसे सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया. हलफनामे में स्पष्ट कहा गया है कि रिया ने सुशांत के पैसे को हड़पने के लिए सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उसे मरने के लिए मजबूर कर दिया. वह सुशांत के पैसे को हड़पने में कामयाब भी हो गयी.

Also Read: Sushant Singh Rajput Death: CCTV कंपनी के मालिक का बड़ा खुलासा, आत्‍महत्‍या के दिन कैमरे नहीं थे खराब, रिकॉर्ड हुआ है सबकुछ

सीबीआइ पटना एसआइटी की जांच रिपोर्ट पर रिया को कर सकती है गिरफ्तार

सीबीआइ ने पटना एसआइटी के एक सदस्य के साथ शुक्रवार को लंबी मीटिंग की है. एसआइटी द्वारा जुटाये गये सारे तथ्य व सबूतों को एक-एक कर खंगाला गया है और सीबीआइ ने जांच रिपोर्ट को लेकर होमवर्क किया है. अब सीबीआइ की टीम जांच शुरू करते ही रिया चक्रवर्ती से पहले पूछताछ करेगी. इस दौरान उसे गिरफ्तार भी कर सकती है. इसके अलावा श्रुति मोदी, संदीप, सिद्धार्थ पिठानी पर भी आंच आ सकती है.

बिहार पुलिस की जांच में नेपोटिज्म का जिक्र नहीं

बिहार पुलिस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में सुशांत के मामले में अब तक की गयी जांच के आधार पर पूरी रिपोर्ट दी गयी है. पूरी रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती और उसके परिजन एवं दोस्तों या अन्य संबंधित लोगों पर सुशांत के पैसे को हड़पने के लिए षड्यंत्र रचने, उसे अपने कब्जे में रखने के लिए मानसिक तौर पर प्रताड़ित या कमजोर करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप गठित किया गया है. परंतु इस पूरी जांच में नेपोटिज्म (कुनबा परस्ती) का उल्लेख नहीं किया गया है.

Posted By: Budhmani Minj

Exit mobile version